IRCTC Tour Package: क्रिसमस के मौके पर आईआरसीटीसी दे रहा विदेश घूमने का मौका, 6 दिन का है स्पेशल टूर पैकेज, जानिए पूरी डिटेल

IRCTC Tour Package: 6 दिन और 5 रात के स्पेशल टूर पैकेज में IRCTC खाने के साथ सैलानियों को कई सारी सुविधाएं प्रदान करेगी. आइए इस टूर पैकेज की विस्तृत जानकारी जानते हैं.

By Shashank Baranwal | December 3, 2024 8:15 PM

IRCTC Tour Package: क्रिसमस के मौके पर विदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) 6 दिन का टूर पैकेज लेकर आया है. IRCTC की तरफ से सैलानियों को थाईलैंड घूमने का मौका दे रही है। 6 दिन और 5 रात के स्पेशल टूर पैकेज में IRCTC खाने के साथ सैलानियों को कई सारी सुविधाएं प्रदान करेगी. आइए इस टूर पैकेज की विस्तृत जानकारी जानते हैं.

IRCTC का स्पेशल टूर पैकेज

क्रिसमस पर IRCTC के इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम CHRISTMAS SPECIAL THAILAND WITH FOUR STAR ACCOMMODATION है. यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का होने वाला है, जो कि 22 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक रहेगा. यह एक फ्लाइट टूर पैकेज होगा. जिससे सैलानियों को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के साथ पर्यटन स्थल पटाया को घुमाया जाएगा.

मिलेगी ये सुविधाएं

IRCTC के इस टूर पैकेज में सैलानी 22 दिसंबर की रात को लखनऊ में 11:05 पर फ्लाइट से उड़ान भरेंगे. जिससे सैलानियों के खाने पीने की सारी सुविधाओं को ध्यान IRCTC की तरफ से रखा जाएगा. इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच के साथ डिनर की भी सुविधा रहेगी. सैलानियों को बैंकॉक का सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क घूमने का शानदार मौका मिलेगा. इसके अलावा पटाया के कोरल आईलैंड का नजारा और फ्लोटिंग मार्केट घूमने का मौका मिलेगा. वहीं 27 दिसंबर की रात को फ्लाइट बैंकॉक एयरपोर्ट से 8:10 पर उड़ान भरकर लखनऊ वापस आएगी.

इतना लगेगा किराया

IRCTC के थाईलैंड टूर पैकेज के अंतर्गत कुल 35 सीटें हैं. जिसमें अगर सिर्फ अकेला व्यक्ति जा रहा है तो कुल किराया 74,200 रुपए लगेगा. जबकि 2 लोगों के साथ जाने पर प्रति व्यक्ति किराया 63,500 रुपए हो जाएगा। साथ ही तीन व्यक्ति होते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 62,900 रुपए लगेगा. इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक का बच्चा होने पर प्रति व्यक्ति किराया 57,500 रुपए और 2 साल से 11 साल तक का बच्चा होने पर अगर बेड की जरूरत नहीं पड़ती है तो 52,900 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version