IRCTC Tour Package: अगर आप आने वाले कुछ समय में नेपाल घूमने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. बता दें इंडियन रेलवेज की सहायक कंपनी IRCTC काफी सस्ते कीमत पर लोगों को नेपाल घूमने का मौका दे रही है. इस पैकेज में टूरिस्ट्स को 5 रात और 6 दिन नेपाल में घूमने का मौका दिया जाएगा. इस पैकेज के तहत यात्रियों को काठमांडू और पोखरा की सैर कराई जाएगी. सामने आयी जानकारी के अनुसार इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से की जाएगी और इस पैकेज के तहत आपको पशुपतिनाथ मंदिर, मनोकामना मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर जैसी कई मंदिरों के दर्शन कराये जाएंगे. तो चलिए इस टूर पैकेज से जुड़ी बाकि सभी बातों को डीटेल से जान लेते हैं.
दोनों तरफ के लिए एयर टिकट अवेलेबल
सामने आयी जानकारी के अनुसार ट्रैवलर्स को दिल्ली से काठमांडू आने और जाने के लिए टिकट्स अवेलबल कराई जाएंगी. यहां से आपको नेपाल एयरलाइन्स के लिए टिकट मिलेगी. इस पैकेज के तहत पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने का भी मौका दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पैकेज के साथ टूरिस्ट्स को सुबह ब्रेकफास्ट और रात में डिनर की सुविधा भी दी जाएगी. दोपहर के समस्य लंच का इंतजाम यात्रियों को खुद करना होगा. इस पैकेज को लेने पर यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जाएगी. सामने आयी जानकारी के अनुसार इस पैकेज के तहत टूरिस्ट 3 रात काठमांडू और 2 रात पोखरा में ठहरेंगे. बता दें अगर आप इस पैकेज को लेना चाहते हैं तो सके लिए आपको 35,000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से चुकाने होंगे. सीट्स की लिमिट भी सिर्फ 36 ही है.
टूर पैकेज से जुड़ी कुछ खास बातें
अगर आप इस पैकेज को खरीदना चाहते हैं तो बता दें इस पैकेज का नाम बेस्ट ऑफ़ नेपाल है. यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का होगा. बात करें ट्रैवल डेट्स की तो यह 23 मई और 15 जून के लिए है. इस पैकेज को अगर आप लेते हैं तो इसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी दी जाएगी. ट्रैवल करने के लिए आपको फ्लाइट अवेलेबल कराई जाएगी और इनकी सीट्स इकॉनमी क्लास की होगी. आप अगर चाहें तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर इस टूर पैकेज को खरीद सकते हैं.