IRCTC Tour Packages: 15 हजार रुपये में चार दिनों के लिए गुजरात घूमने का मौका, जानें पैकेज डिटेल्स

IRCTC Tour Packages: गुजरात घूमने के इच्छुक पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी ने गुजरात घूमने के लिए एक नया रेल टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह यात्रा हर शुक्रवार को मुंबई से शुरू होगी. इस टूर पैकेज को केवडिया विद अहमदाबाद एक्स मुंबई नाम दिया गया है.

By Bimla Kumari | July 10, 2023 3:19 PM

IRCTC Tour Packages: गुजरात घूमने के इच्छुक पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी ने गुजरात घूमने के लिए एक नया रेल टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह यात्रा हर शुक्रवार को मुंबई से शुरू होगी. इस टूर पैकेज को केवडिया विद अहमदाबाद एक्स मुंबई नाम दिया गया है.

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 4 दिन और 3 रात के लिए होगा. इस टूर पैकेज में यात्री एक चेयर कार और एक एक्जीक्यूटिव चेयर कार में यात्रा कर सकेंगे. इस पैकेज के जरिए पर्यटकों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अहमदाबाद और वडोदरा घूमने का मौका मिलेगा. टूर पैकेज के लिए अधिभोग के अनुसार टैरिफ अलग-अलग होंगे. इस यात्रा का किराया 15,440 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होता है.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है

गुजरात के वडोदरा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में बनी विशाल प्रतिमा को देखने के लिए कई पर्यटक वहां जाते हैं. दुनिया की सबसे ऊंची 597 फीट की प्रतिमा नर्मदा नदी के द्वीप पर बनाई गई है.

टूर पैकेज 8 रात और 9 दिन का होगा

कवर किए गए गंतव्य – अहमदाबाद और वडोदरा

पैकेज का नाम – केवड़िया अहमदाबाद एक्स मुंबई के साथ (WMR148)

क्लास – चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार

भोजन योजना – नाश्ता, रात का खाना और जहाज पर भोजन

बुकिंग कैसे करें

इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर की जा सकती है. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, जोनल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version