IRCTC Food Order: अब WhatsApp के जरिए आसानी से अपनी सीट पर मगवाएं खाना, Zoop ने लॉन्च किया नया फीजर

IRCTC Zoop App: अगर आप ज्यादातर ट्रेन में सफर करते है और आपको खाने का प्रॉब्लेम होता है, तो आपको अब चिंता करने की बात नहीं है. क्योंकि आईआरसीटीसी के फूड डिलिवरी सर्विस Zoop ने Jio Haptik के साथ आ गया है. दोनों के साथ आने से यात्रियों को वॉट्सऐप पर चैटबॉट सर्विस की सुविधा मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 12:39 PM

IRCTC Zoop App: अगर आप भी ट्रेन में सफर करने के शौकीन है, या फिर आपको किसी काम की वजह से बार-बार अप-डाउन करना पड़ रहा है. साथ ही ट्रेन में ही खाना पड़ता है. तो ये खबर आपके लिए है. आईआरसीटीसी की केटरिंग सर्विस और टूरिज्म ऐप ने यात्रियों के लिए ट्रेन में खाना ऑर्डर करना अब और भी आसान कर दिया है. दरअसल आइआरसीटीसी की फूड डिलिवरी सर्विस Zoop ने Jio Haptik के साथ हाथ मिलाया है. जिसके बाद अब यात्रियों को वॉट्सऐप पर चैटबॉट सर्विस की सुविधा मिल जाएगी. इस सुविधा में यात्रियों को कम समय में गरमा-गरम खाना सीट पर ही मिल जाएगा.

व्हाट्सएप के जरिए मिनटों में करें खाना ऑर्डर

इस सुविधा के जरिए यात्रियों को अपने पीएनआर नंबर का उपयोग करके आसानी से अपनी ट्रेन की सीट पर खाना ऑर्डर मिल जाएगा. व्हाट्सएप सेवा आपको अतिरिक्त ऐप डाउनलोड करने की परेशानी के बिना आपकी सुविधा के अनुसार किसी भी आगामी स्टेशन पर खाना ऑर्डर करने के लिए जूप का उपयोग करने देती है. चैट से ही, उपयोगकर्ता रीयल-टाइम फूड ट्रैकिंग कर सकते हैं और साथ ही फीडबैक छोड़ सकते हैं. अपने ऑर्डर से संबंधित सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

इस आसान प्रोसेस से ऑर्डर करें खाना

जूप को एक टेक्स्ट ड्रॉप करें

आप जूप व्हाट्सएप चैटबॉट को +91 7042062070 पर टेक्स्ट कर सकते हैं. चीजों को आसान बनाने के लिए आप इस नंबर को सेव कर सकते हैं और जब भी आप यात्रा करते समय खाना ऑर्डर करना चाहते हैं, तो इसके साथ चैट कर सकते हैं. वैकल्पिक रूप से आप जूप के साथ चैट शुरू करने के लिए https://wa.me/917042062070 नेविगेट कर सकते हैं.

Also Read: Rajdhani Express: नॉनवेज खाने वालों के लिए खुशखबरी, राजधानी एक्‍सप्रेस की थाली में जल्द मिलेगी फ‍िश फ्राई

अपनी जानकारी दें

चैटबॉट आपसे आपका 10-अंकीय पीएनआर नंबर मांगेगा, जो उस ट्रेन में आपकी सटीक सीट/बर्थ का पता लगाने में स्वचालित रूप से मदद करेगा और आपको गर्मागर्म खाना सर्व करेगा. जूप चैटबॉट तब आपको एक रेस्तरां का चयन करने और अपना खाना ऑर्डर करने और भुगतान करने के लिए ऐप से ही मार्गदर्शन करेगा. एक बार लेन-देन हो जाने के बाद, आप चैटबॉक्स से अपने भोजन को ट्रैक कर सकते हैं और जब आपकी ट्रेन अगले स्टेशन पर आती है, तो यह आपके लिए तैयार होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version