Baby Names: आज के समय में बच्चे का नाम रखना आसान काम नहीं होता है, क्योंकि हर मां-बाप की चाहत होती है कि उसके बच्चे का नाम सबसे अलग हो. लोग बदलते ट्रेंड्स के साथ अपने बच्चे का नाम रखना चाहते हैं. माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि बच्चे का नाम यूनिक हो. धार्मिक होने के साथ-साथ वह मॉडर्न भी हो. हालांकि, कुछ लोग पहले से ही सोचकर रखते हैं कि लड़की या लड़की को यह नाम देंगे. ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे को अंग्रेजी के J अक्षर से नाम देना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में लड़के और लड़कियों दोनों के लिए J अक्षर के कुछ खास नाम बताए गए हैं. जिनका मतलब भी बहुत ही खास है. इनमें से कोई भी नाम अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Baby Names: मन को मोह लेंगे बच्चे का I अक्षर से ये प्यारा नाम, अर्थ है बेहद खास
यह भी पढ़ें- H letter Names: H अक्षर से निकला है बच्चे का नाम, तो इन खूबसूरत नामों को चुने
J अक्षर से लड़कों के नाम
- जिज्ञांशु– जो जिज्ञाशा से भरा हुआ हो.
- जयेश– भगवान विष्णु से जुड़ा एक प्यारा नाम.
- जैगाथ– इस नाम का अर्थ विजयी होता है.
- जयिस्नु– इस नाम का अर्थ जीत और इच्छा होता है.
- जैविक– इस नाम का अर्थ शुद्ध होता है.
बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें
J अक्षर से लड़कियों के नाम
- जस्प्रिता– इस नाम का अर्थ प्रसिद्धि होता है.
- ज्योतिसका– इस नाम का अर्थ चमकदार होता है.
- जविस्था– इस नाम का अर्थ तेज होता है.
- जीवी– इस नाम का अर्थ अमर होता है.
- जैशणा– इस नाम का अर्थ स्पष्ट होता है.
यह भी पढ़ें- G letter Names: बच्चे पर खूब जंचेगा G अक्षर के यह प्यारा नाम, मतलब भी है बहुत शानदार