16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर की झेलम नदी का है पाकिस्तानी कनेक्शन

झेलम नदी 7,000 फुट गहरी खाई से निकलती है और पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में किशनगंगा नदी में इसका संगम हो जाता है.

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को नाव पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई थी और 5 लोगों को डूबने से बचा लिया गया. यह घटना झेलम नदी में हुई. अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झेलम नदी भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से होकर बहती है. यह पंजाब क्षेत्र की 5 नदियों में से एक है और सिंधु नदी में मिलकर विलुप्त हो जाती है. झेलम नदी की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के वर्नाग नामक स्थान से होती है. यह पीर पंजाल रेंज की उत्तरी ढलान से निकलकर कश्मीर घाटी से होकर श्रीनगर तक जाती है.

Jhelum River 2
जम्मू-कश्मीर की झेलम नदी का है पाकिस्तानी कनेक्शन 5

कुछ खास बातें

-झेलम नदी 7,000 फुट गहरी खाई से निकलती है और पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में किशनगंगा नदी में इसका संगम हो जाता है.
-साथ ही पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत से भी होकर यह नदी गुजरती है.
-725 किलोमीटर लंबी झेलम नदी, भारत और पाकिस्तान के लिए जल का एक महत्वपूर्ण स्रोत है.
-इस नदी में पानी हिमालय और काराकोरम पर्वतमाला की बर्फ पिघलने और बारिश पर निर्भर है.

Jhelum River 3 1
जम्मू-कश्मीर की झेलम नदी का है पाकिस्तानी कनेक्शन 6

आसपास लगे हैं औषधीय पौधे

झेलम नदी का तट औषधीय पौधों का खजाना है. नदी का पानी औषधीय गुणों से भरपूर है और इसके किनारे विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियां उगती हैं, जिनका इस्तेमाल दवा उद्योग में किया जाता है. जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के लिहाज से भी काफी लोकप्रिय है. भारत में बिजली उत्पादन में भी इस नदी का योगदान है. किशनगंगा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट और उरी बांध से जम्मू-कश्मीर और पड़ोसी राज्यों को बिजली मिलती है.

Jhelum River 1 1
जम्मू-कश्मीर की झेलम नदी का है पाकिस्तानी कनेक्शन 7
Saurabh Poddar
Saurabh Poddar
मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel