Janhvi Kapoor Tissue Saree Look For Wedding: वेडिंग सीजन में जाह्नवी कपूर की टिश्यू साड़ी से लें इंस्पिरेशन
जाह्नवी कपूर का टिश्यू साड़ी लुक इस वेडिंग सीजन के लिए है परफेक्ट. उनके एलिगेंट और ट्रेंडी स्टाइल से लें फैशन इंस्पिरेशन.
Janhvi Kapoor Tissue Saree Look For Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर हमेशा अपने फैशन सेंस से लोगों का दिल जीतती हैं. वह हर इवेंट और मौके के लिए परफेक्ट आउटफिट चुनती हैं, जो न सिर्फ एलिगेंट बल्कि ट्रेंडी भी होता है. इस बार जाह्नवी ने अपने टिश्यू साड़ी लुक से वेडिंग सीजन के लिए नई फैशन इंस्पिरेशन दी है. अगर आप इस शादी के सीजन में कुछ खास और यूनिक पहनना चाहती हैं, तो जाह्नवी कपूर की यह टिश्यू साड़ी स्टाइल आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प हो सकती है.
Janhvi Kapoor Tissue Saree Look For Wedding: जाह्नवी कपूर का टिश्यू साड़ी लुक क्यों है खास?
- टिश्यू साड़ी का रॉयल लुक
टिश्यू साड़ी का शिमरी और ग्लॉसी लुक इसे अन्य साड़ियों से अलग बनाता है. जाह्नवी कपूर ने इसे बेहद खूबसूरती और ग्रेस के साथ कैरी किया, जो हर किसी का ध्यान खींचने में कामयाब रहा. यह साड़ी खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो शादी के मौके पर रॉयल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं. - परफेक्ट ड्रेपिंग और डिजाइन
जाह्नवी की टिश्यू साड़ी में हल्का गोल्डन और पेस्टल टोन देखा गया, जो हर स्किन टोन पर सूट करता है. साड़ी की परफेक्ट ड्रेपिंग और बॉर्डर डिजाइन ने उनके लुक को और भी खास बना दिया. अगर आप इस साड़ी को पहनती हैं, तो आपको इसे सही तरीके से ड्रेप करना चाहिए ताकि इसका ग्लॉसी टेक्सचर उभरकर आए. - साड़ी के साथ जूलरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
जाह्नवी ने अपने टिश्यू साड़ी लुक को मिनिमल जूलरी के साथ पेयर किया. उन्होंने चोकर नेकपीस और छोटे इयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया, जो उनकी साड़ी के शाइनिंग इफेक्ट को बैलेंस कर रहा था. - हेयरस्टाइल और मेकअप
जाह्नवी ने साड़ी के साथ स्लीक बन हेयरस्टाइल को चुना, जिससे उनके ओवरऑल लुक में क्लासिक टच आया. वहीं, उन्होंने न्यूड मेकअप और हाइलाइटेड चीकबोन्स से अपने लुक को सॉफ्ट और ग्लैमरस बनाया.
Also Read:Year Ender 2024: स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी ने जमकर बिखेरा जलवा, हर मौके पर बनी पहली पसंद
Janhvi Kapoor Tissue Saree Look For Wedding: कैसे अपनाएं यह लुक?
- साड़ी का चुनाव करें
अगर आप जाह्नवी कपूर के इस लुक को अपनाना चाहती हैं, तो हल्के गोल्डन, सिल्वर या पेस्टल कलर की टिश्यू साड़ी चुनें. इसके साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज भी चुन सकती हैं. - डिजाइनर ब्लाउज से बढ़ाएं लुक की खूबसूरती
जाह्नवी की तरह डिजाइनर स्लीवलेस या डीप नेक ब्लाउज चुनें. यह लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा. - लाइट जूलरी और मेकअप चुनें
टिश्यू साड़ी पहले से ही शाइनी होती है, इसलिए इसके साथ हैवी जूलरी की जरूरत नहीं. न्यूड और शिमरी मेकअप से इसे बैलेंस करें. - शूज और क्लच का ध्यान रखें
जाह्नवी की तरह आप मैचिंग हील्स और शाइनी क्लच के साथ इस लुक को पूरा कर सकती हैं.
Also Read: Year Ender 2024: सालभर छाई रही चिकनकारी कुर्ती, अभिनेताओं से लेकर आम लोगों की बनी पहली पसंद
वेडिंग सीजन में जाह्नवी कपूर का टिश्यू साड़ी लुक उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन इंस्पिरेशन है, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन का परफेक्ट मिश्रण चाहती हैं. इस स्टाइल को अपनाकर आप किसी भी शादी या रिसेप्शन में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं. तो इस सीजन में जाह्नवी कपूर के इस लुक को ट्राई करें और अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरें.
Also Read:V Neck Blouse Designs For Bride: ट्रेंडी और एलिगेंट लुक के लिए बेस्ट चॉइस है V नेक ब्लाउज