15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Janhvi Kapoor Yellow Saree Look: हल्दी शादी या फिर रीसेप्शन हर मौके के लिए परफेक्ट है जान्हवी कपूर के पीले साड़ी लुक्स

Janhvi Kapoor Yellow Saree Look: जान्हवी कपूर के चार शानदार पीले साड़ी लुक्स जो हर खास मौके के लिए परफेक्ट हैं। जानें कैसे रीक्रिएट करें उनका स्टाइल.

Janhvi Kapoor Yellow Saree Look:  बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जान्हवी कपूर अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. वह जब भी किसी इवेंट या फंक्शन में नजर आती हैं, उनका लुक ट्रेंड सेट कर देता है. जान्हवी की साड़ियों की पसंद भी हमेशा चर्चा में रहती है.

खासतौर पर उनका पीले रंग की साड़ियों में लुक बेहद ग्लैमरस और ट्रेडिशनल दोनों नजर आता है. चाहे त्योहार हो, शादी हो या कोई खास मौका, जान्हवी के ये पीले साड़ी लुक्स आपको इंस्पायर कर सकते हैं.

Janhavi Kapoor 1
Janhvi kapoor yellow saree look: हल्दी शादी या फिर रीसेप्शन हर मौके के लिए परफेक्ट है जान्हवी कपूर के पीले साड़ी लुक्स

Janhvi Kapoor Yellow Saree Look:  आइए जानते हैं उनके चार शानदार पीले साड़ी लुक्स के बारे में.

1. येलो टिशू साड़ी (Yellow Tissue Saree)

जान्हवी कपूर का येलो टिशू साड़ी लुक आपको किसी खास इवेंट में स्टाइलिश दिखा सकता है. इस साड़ी की चमकदार टेक्सचर और हल्का वजन इसे पहनने में बेहद आरामदायक बनाता है. जान्हवी ने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था, जो उनके लुक को और ज्यादा एलिगेंट बना रहा था. बालों में गजरा और न्यूड मेकअप ने उनके पूरे लुक को परफेक्ट फिनिश दिया.

Janhavi Kapoor 5
Janhvi kapoor yellow saree look: हल्दी शादी या फिर रीसेप्शन हर मौके के लिए परफेक्ट है जान्हवी कपूर के पीले साड़ी लुक्स

2. सिल्क साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर (Silk Saree with golden Embroidery)

सिल्क साड़ियां हमेशा क्लासिक होती हैं, और जब इसमें गोल्डन बॉर्डर जुड़ जाए, तो यह और भी शानदार बन जाती है. जान्हवी का यह लुक ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए परफेक्ट है. उन्होंने इसे बंधे हुए बाल, हैवी झुमकों और काजल से कंप्लीट किया था. अगर आप किसी शादी या पारंपरिक फंक्शन के लिए साड़ी की तलाश कर रही हैं, तो जान्हवी की इस सिल्क साड़ी को जरूर रीक्रिएट करें.

Janhavi Kapoor 2
Janhvi kapoor yellow saree look: हल्दी शादी या फिर रीसेप्शन हर मौके के लिए परफेक्ट है जान्हवी कपूर के पीले साड़ी लुक्स

Also Read: Classy Potli Bag Look For Wedding Season: शादी के सीजन में चुनें डिजाइनर पोटली बैग, लुक को बनाएं आकर्षक

3. हेवी वर्क स्टाइलिश साड़ी (Heavy work stylish saree)

अगर आप किसी पार्टी या रिसेप्शन में जाने की तैयारी कर रही हैं, तो जान्हवी का यह हेवी वर्क वाली पीली साड़ी लुक आपके लिए आइडियल हो सकता है. इस साड़ी में सिल्वर और गोल्डन वर्क किया गया था, जिसे उन्होंने डीप नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था. ग्लॉसी मेकअप और खुले बाल उनके इस लुक को और भी स्टाइलिश बना रहे थे.

Janhavi Kapoor 4
Janhvi kapoor yellow saree look: हल्दी शादी या फिर रीसेप्शन हर मौके के लिए परफेक्ट है जान्हवी कपूर के पीले साड़ी लुक्स

4. सिंपल येलो साड़ी विद व्हाइट चिकनकारी बॉर्डर (Simple yellow Saree with Chicken Kari Art)

सादगी में भी खूबसूरती झलकती है, और जान्हवी का यह सिंपल येलो साड़ी लुक इसका सबसे अच्छा उदाहरण है. उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें व्हाइट चिकनकारी बॉर्डर था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग चिकनकारी ब्लाउज पहना था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था.

Janhavi Kapoor 3
Janhvi kapoor yellow saree look: हल्दी शादी या फिर रीसेप्शन हर मौके के लिए परफेक्ट है जान्हवी कपूर के पीले साड़ी लुक्स

जान्हवी कपूर के पीले साड़ी लुक्स (Janhvi Kapoor Yellow Saree Look) हर मौके के लिए परफेक्ट हैं. चाहे आपको सिंपल लुक चाहिए हो या हेवी वर्क वाला स्टाइलिश लुक, जान्हवी के इन चार साड़ी स्टाइल्स से प्रेरणा लेकर आप अपने लिए बेस्ट लुक चुन सकती हैं. उनके ये लुक्स आपको ट्रेंड में बनाए रखेंगे और हर किसी का ध्यान आप पर खींच लेंगे.

Also Read: Janhvi Kapoor Traditional Outfit of the year: जाह्नवी कपूर के ट्रेडिशनल आउटफिट सालभर छाए रहे, देखें उनकी शानदार लहंगा डिजाइन्स

Also Read: Kiara Advani Inspired Lehenga Look: शादी में सबकी नजर टिकेगी सिर्फ साली पर! ट्राई करें कियारा के ये 3 लहंगा डिजाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें