देशभर में कृष्णाष्टमी की धूम, मंदिर से लेकर सड़कों पर दही हांडी तक, देखें नंद लाला की मोहक तसवीरें
देश में आज बड़े ही धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. घर, मंदिरों से लेकर सड़कों पर दही हांडी तक हर जगह नंद लाला के जन्म का उत्सव है. लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव पर लोग प्रभु से स्वस्थ, सुखी और संपन्न जीवन प्राप्ति की कामना कर रहे हैं.
Janmashtami 2022: पूरे देश में आज बड़े ही धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. घर, मंदिरों से लेकर सड़कों पर दही हांडी तक हर जगह नंद लाला के जन्म का उत्सव है. लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव पर लोग प्रभु से स्वस्थ, सुखी और संपन्न जीवन प्राप्ति की कामना कर रहे हैं. हर जगह ‘जय श्री कृष्णा’ के जयकारे गूंज रहे हैं.
श्री कृष्ण की नगरी द्वारकाधीश मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव जोरों पर है. मंदिरों में लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान करवाया गया और उनके अच्छे-अच्छे कपड़े पहनाए गए. इस दौरान श्री कृष्ण के जयकारे से पूरा मंदिर गूंज उठा.
पूरे भारत देश के विभिन्न इस्कॉन मंदिरों में आज कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. इस्कॉन में श्रीकृष्ण के भक्त पूरे हर्षोल्लास से उनके जन्मोत्सव को मना रहे हैं. पश्चिम बंगाल से लेकर मथूरा में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जन्माष्टमी का त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में पहुंचे.
आज श्री कृष्ण के बाल स्वरुप की पूजा की जाती है. कृष्ण को सफेद मक्खन (माखन) बेहद पसंद था और ऐसा कहा जाता है कि यशोदा मक्खन को चीनी के साथ मिलाती थीं और भगवान कृष्ण को खिलाती थीं. इस जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के लिए माखन मिश्री अपने हाथों से तैयार कर उसका भोग लगा सकते हैं.
जम्मू और कश्मीर में जन्माष्टमी के अवसर पर उधमपुर में ‘शोभा यात्रा’ निकाली गई. भगवान कृष्ण और राधा के रूप में तैयार बच्चों के साथ हजारों लोग यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान कोई राधा बना दिखाई दिया, तो किसी ने श्री कृष्ण का भेष धारण किया था.