Janmashtami 2024 Dress Idea: जन्माष्टमी पर खुद को दें मनमोहक लुक, क्रीएट करें ये आसान स्टाइल

Janmashtami 2024 Dress Idea: जन्माष्टमी के दिन महिलायें खुद को राधा और गोपियों के रूप में सजाना पसंद करती हैं. इस लेख में जन्माष्टमी के दिन खुद को कैसे सजाया जाए, इसके कुछ आसान टिप्स दिए जा रहें हैं.

By Tanvi | August 23, 2024 11:40 AM
an image

Janmashtami 2024 Dress Idea: जन्माष्टमी यानि कृष्ण जी के जन्मदिवस का त्योहार इस साल 26 और 27 अगस्त को मनाया जाने वाला है., जिसकी तैयारियां चारों ओर शुरू हो गई हैं. बाजार में भी जन्माष्टमी की हलचल दिख रही है, पूरा बाजार बाल-गोपाल के परिधानों और उनके शृंगार में इस्तेमाल होने वाली चीजों से जगमगाता हुआ नजर आ रहा है, इस शुभ माहौल में हर कोई यह चाहता है कि वो बस कृष्ण की भक्ति में रम जाए. लोग कृष्ण के करीब महसूस करने के लिए खुद को ब्रजवासी के रूप देखना पसंद करते हैं और महिलायें भी खुद को राधा और गोपियों के रूप में सजाती हैं. इस लेख में आपको जन्माष्टमी के दिन खुद को कैसे सजाया जाए, इसके कुछ आसान टिप्स दिए जा रहें हैं.

खुद को दें यशोदा माता का रूप

Credit-istock
Credit-istock

अगर आपका बच्चा अभी छोटा है और इस जन्माष्टमी आप उसे कृष्ण के रूप में सजा रही हैं, तो आप खुद को यशोदा मां के रूप में तैयार कर सकती हैं. इस लुक को क्रीऐट करने के लिए आप साड़ी या लहंगे का इस्तेमाल कर सकती हैं और खुद को कुमकुम और सुंदर हेयर स्टाइल की मदद से यशोदा मां की सादगी को ध्यान में रहते हुए तैयार कर सकती हैं.

Also read: Rangoli Design: इस जन्माष्टमी, मोर के डिज़ाइन वाली यह रंगोली ज़रूर बनाएं

Also read: Janmashtami 2024 Dress Idea: इस जन्माष्टमी अपने बच्चे को दें बाल-गोपाल जैसा रूप

Also read: Janmashtami 2024: जन्माष्टमी व्रत में किन चीज़ों से बचना चाहिए, जानिए यहां..

राधा का रूप

Credit-istock
Credit-istock

इस जन्माष्टमी आप खुद को राधा के रूप में भी सजा सकती हैं, राधा के रूप में खुद को सजाने के लिए फूलों से बने आभूषणों का इस्तेमाल कर सकती हैं. अपने रूप को और निखारने के लिए आप अपने बालों में परांदें का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इस लुक को क्रीऐट करने के लिए आपको ज्यादा मेकप करने की आवश्यकता नहीं है, आप मिनमल ज्वेलरी के साथ भी बहुत सुंदर लग सकती हैं.

गोपियों का रूप

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

इस जन्माष्टमी आप खुद को गोपियों के रूप में भी तैयार कर सकती हैं, इस लुक को क्रीऐट करने के लिए आप सिम्पल और सुंदर साड़ी का चुनाव कर सकती है, अगर आप फोटो खिंचवाने के उद्देश्य से तैयार हो रही हैं तो, बैकग्राउंड में मटकों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

Also read: Gud Kheer Recipe: इस जन्माष्टमी कम सामग्रियों के साथ बनाएं गुड़ की खीर, यहां देखें रेसिपी

Trending Video

Exit mobile version