13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी व्रत में किन चीज़ों से बचना चाहिए, जानिए यहां..

Janmashtami 2024: अगर आप भी जन्माष्टमी के दिन व्रत रखने वाले हैं तो, इस लेख में आपको व्रत में किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए इस विषय में बतलाया जा रहा है.

Janmashtami 2024: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, जन्माष्टमी भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है और इस वर्ष जन्माष्टमी 26 और 27 अगस्त को मनाई जाएगी. यह दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस के उत्सव के रूप में मनाया जाता है और इस दिन भगवान कृष्ण के भक्त उन्हें बाल-गोपाल के रूप में देखते हैं और उनकी पूजा करते हैं. इस पूरे दिन सभी लोग भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में डूबे नजर आते हैं, जगह-जगह कृष्ण जी के पसंद के पकवान बनाएं जाते हैं और उन्हें भोग लगाया जाता है. इस दिन जो लोग भी कृष्ण भगवान की पूजा करते हैं वो पूरे दिन का व्रत रखते हैं. अगर आप भी जन्माष्टमी के दिन व्रत रखने वाले हैं तो, इस लेख में आपको व्रत में किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए इस विषय में बतलाया जा रहा है.

प्याज और लहसुन से परहेज करें

अगर आप जन्माष्टमी का व्रत कर रहे हैं तो, आपको ऐसी कोई-भी चीज खाने से परहेज करना चाहिए जिसमें प्याज या लहसुन हो, क्योंकि ये दोनों ही तामसिक गुण वाले पदार्थ मानें जाते हैं और किसी भी व्रत में इसके सेवन पर मनाही होती है.

Also read: Janmashtami 2024: इस जन्माष्टमी कम सामग्रियों के साथ बनाएं गुड़ की खीर, यहां देखें रेसिपी

Also read: Peacock Mehndi Design: इस जन्माष्टमी आपके हाथों पर बहुत सुंदर लगेंगी ये मोर डिजाइन वाली मेहंदी

Also read: Janmashtami 2024: इन दो तरीकों से से घर पर ही आसानी से बनाएं कृष्ण जी के लिए माखन

तैलीय भोजन ना खाएं

जन्माष्टमी के व्रत में तेल और मसालेदार भोजन नहीं खाने चाहिए.

मांसाहारी खाना है वर्जित

जन्माष्टमी के व्रत में में मांसाहारी खाना खाना वर्जित होता है, क्योंकि यह पूजा-पाठ के दौरान अशुद्ध माना जाता है.

Also read: Vastu Tips: कभी ना लगाएं घर के अंदर ये पौधे, उत्पन्न करते हैं नकारात्मक प्रभाव

नशीले पदार्थों का सेवन ना करें

जन्माष्टमी के व्रत में नशीले पढ़ार्थों का सेवन भी वर्जित होता है.

1. क्या जन्माष्टमी के व्रत में केले खा सकते हैं?

Fruits

आप जन्माष्टमी के व्रत में फलों का सेवल कर सकते हैं, जिसमें केले भी शामिल हैं.

2. क्या जन्माष्टमी के व्रत में रोटी खा सकते हैं?

Roti 1

जन्माष्टमी के व्रत में गेहूं के आटे का सेवन वर्जित होता है, इसलिए आप गेहूं के आटे से बनी रोटियां नहीं खा सकते हैं.

3. क्या जन्माष्टमी के व्रत में कॉफी पी सकते हैं?

Coffee

जन्माष्टमी के व्रत या किसी और व्रत में भी कॉफी पीने से मना किया जाता है, क्योंकि खाली पेट में कॉफी पीने से गैस की समस्या बढ़ जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें