Birthday Special Story: 1 July को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा साल, यहां जानें वर्षफल

Birthday Special Story: आज यानी 1 जुलाई को जन्म लेने वाले लोगों के लिए आने वाला वर्ष जीवन का महत्वपूर्ण एवं भाग्यवर्धक वर्ष रहेगा. रचनात्मक कार्यों में सफलता एवं उन्नति के नए मार्ग मिलेंगे. व्यावसायिक दृष्टिï से वर्ष उत्साहवद्र्धक रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2022 7:45 AM

Birthday Special Story: आज 1 जुलाई (1 July) है, सबसे पहले 28 जून को जन्मे लोगों को जन्मदिन (1 July Birthday) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

स्वभाव

इस मूलांक से प्रभावित जातक सहनशील, प्रखर जीवनी शक्ति के स्वामी, बुद्धिमान एवं परिश्रमी होते हैं. नेतृत्व करने का गुण जन्मजात होता है. परिचय क्षेत्र विस्तृत होता है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए ये जातक सदैव जागरुक रहते हैं. जीवन के मध्यकाल में सफलता के शिखर पर पहुँचने में सफल रहते हैं.

आगामी वर्ष की सफलताएं

समय का सदोपयोग करने पर यह वर्ष आपके जीवन का महत्वपूर्ण एवं भाग्यवर्धक वर्ष रहेगा. अटकी योजनाओं में सफलता मिलेगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. संपत्ति में वृद्धि के अवसर मिलेंगे. रचनात्मक कार्यों में सफलता एवं उन्नति के नए मार्ग मिलेंगे. रोजगारपरक परीक्षाओं में मनोनुकूल सफलता एवं इंजीनियरिंग, सेना, पुलिस, चिकित्सा, केमिस्ट, बैंक, वकालत आदि क्षेत्रों में करियर बनाने में सफल रहेंगे. व्यावसायिक दृष्टिï से वर्ष उत्साहवद्र्धक रहेगा. व्यवसाय की प्रगति एवं धन लाभ से उत्साह बढ़ेगा. जमा पूंजी में वृद्धि होगी. राजकीय सेवारत जातकों की अनुकूल स्थानांतरण या प्रमोशन की इच्छापूर्ण होगी. न्याय संबंधी मामलों में विजय मिलेगी. आरोग्य सुख उत्तम रहेगा.

Next Article

Exit mobile version