14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Birthday Special Story: 23 June को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा साल, यहां जानें वर्षफल

Birthday Special Story:आज के दिन जन्मे लोग भाग्यशाली होते हैं. आप कई विद्याओं के जानकार भी होते हैं. आपमें किसी भी काम को करने की उमंग रहती है. आपमें किसी भी प्रकार का बदलाव करना मुश्किल होता है. कुछ ऐसा होता हैं 23 जून को जन्मे लोग का स्वभाव

Birthday Special Story: आज 23 जून (23 June) है, सबसे पहले 23 जून को जन्मे लोगों को जन्मदिन (23 june Birthday) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आज के दिन जन्मे लोग कवि, कलाकार, और मिलभाषी स्वभाव के होते है.

यह वर्ष सिंह लग्न में प्रवेश कर रहा है. वर्ष के स्वामी सूर्य, मंगल ग्रह बन रहे हैं. अधिकांश जातकों को इस वर्ष आजीविका के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां होंगी. जून अंत से जुलाई तक आप अपने बलबूते पर जहां अच्छे स्तर के रोजगार को प्राप्त कर लेंगे.

वहीं बौद्धिक कार्यों से जुड़े महानुभाव भी व्यवसायिक पाठ्यक्रम से लाभ उठाएंगे. तकनीकी कार्यक्षेत्र से जुड़े महानुभावों को अगस्त सितंबर के अन्तर्गत सार्वजनिक जीवन में विशेष प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. कुछ व्यक्तियों को अक्टूबर, नवम्बर में माता-पिता की ओर से परेशानी उठानी पड़ेगी.

घरेलू कार्यों में व्यस्तता विशेष रहेगी. दिसंबर जनवरी में कुछ संघर्ष के बाद सफलता का हर्ष होगा. फरवरी मार्च 2022 मास का उत्तरार्ध अधिक भाग्यशाली है. अप्रैल में निकटस्थ जनों से विवाद बढ़ेगा. मई में विवाहादि मंगल कार्यों पर खर्च होगा.

विद्यार्थियों को नियमित परिश्रम से ही वास्तविक सफलता अथवा लक्ष्य प्राप्ति होगी. जून शुरू में महिलाओं को शरीर कष्ट से छुटकारा मिल सकेगा.

कुछ ऐसा होता हैं 23 जून को जन्मे लोग का स्वभाव

आज के दिन जन्मे लोग भाग्यशाली होते हैं. आप कई विद्याओं के जानकार भी होते हैं. आपमें किसी भी काम को करने की उमंग रहती है. आपमें किसी भी प्रकार का बदलाव करना मुश्किल होता है और अगर आप अच्छे स्वभाव के होते है तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नही सकती है. और यदि आप बुरे स्वभाव के होते है तो आपको कोई भी सुधार नही सकता है.लेकिन ज्यादातर आज के दिन जन्मे लोग मीठे स्वभाव के होते हैं. आप किसी को भी बहुत जल्दी अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं. इसके साथ आप अनजान लोगों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं.

शुभ दिनांक :

1, 5, 7, 14, 23आपके लिए 1, 5, 7 ,14 ,23 तारीख बहुत शुभ है. आप इस दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए सोच सकते हैं.

शुभ अंक:

आपका शुभ अंक 1,2,3,5,9,32,41,50 होगा.

शुभ वर्ष

आपके लिए 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052, शुभ रहने वाला है.

ईष्टदेव

देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे

आपको अपने ईष्ट देव देवी महालक्ष्मी, गणेशजी,और मां अम्बे की पाठ करना चाहिए इससे आपका दिन अच्छा रहेगा.

शुभ रंग

हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीमआपका शुभ रंग, हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम है

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel