18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Birthday Special Story: 4 August को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा साल, यहां जानें वर्षफल

Birthday Special Story: 4 अगस्त को जन्मे लोगों को जन्मदिन (4 August Birthday) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस मूलांक से प्रभावित जातक सहनशाील, कर्मठ एवं बुद्धिमान होते हैं.इन जातकों का भाग्य प्राय: वाम गति से ही चलता है.जीवन में अनेकों उतार चढ़ाव देखने पड़ते हैं.

Birthday Special Story: आज 4 अगस्त (4 August ) है, सबसे पहले 4 अगस्त को जन्मे लोगों को जन्मदिन (4 August Birthday) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जैसे यदि आपकी जन्म 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 होगा.

स्वभाव

इस मूलांक से प्रभावित जातक सहनशाील, कर्मठ एवं बुद्धिमान होते हैं.इन जातकों का भाग्य प्राय: वाम गति से ही चलता है.जीवन में अनेकों उतार चढ़ाव देखने पड़ते हैं.अध्ययनकाल में एक बार बाधा भी आती है. स्वभाव से ये जातक उदार एवं मृदु होते हैं.आयु बढऩे के साथ साथ यश, मान, धन एवं कीर्ति में वृद्धि होती है.

आगामी वर्ष की सफलताएं

इस वर्ष आप अपने सभी कार्य अत्यंत कुशलता एवं बुद्धिमानी से पूर्ण करेंगे.अटकी योजनाएं पुन: प्रारंभ होंगी.नौकरी प्राप्ति एवं मांगलिक कार्यों के लिए वर्ष अनुकूल रहेगा.सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी.भू संपत्ति में वृद्धि के अवसर मिलेंगे.संतान सुख में वृद्धि होगी.

रोजगारपरक परीक्षाओं में सफलता एवं शिक्षा, इंजीनियरिंग, वकालत, डेयरी फार्म, पत्रकारिता, दूर संचार, कृषि एवं पशु विभाग, वन विभाग आदि क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे.व्यावसायिक उन्नति एवं लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.साझेदारी में किसी नए व्यवसाय का प्रस्ताव मिलेगा.जमा पूंजी में वृद्धि होगी.नौकरी में प्रमोशन आदि के मार्ग में आयी बाधाएं दूर होंगी.स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष सामान्य रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें