Birthday Special Story: 5 July को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा साल, यहां जानें वर्षफल

Birthday Special Story: मूलांक 5 से प्रभावित जातक जन्मजात भाग्यशाली, व्यवहार कुशल एवं बुद्धिमान होते हैं. इनका लक्ष्य सदैव इनके सामने स्पष्ट रहता है. निर्णय लेने में ये जातक चतुर होते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2022 7:58 AM

Birthday Special Story: आज 5 जुलाई (5 July ) है, सबसे पहले 28 जून को जन्मे लोगों को जन्मदिन (5 July Birthday) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जैसे यदि आपकी जन्म 5 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा. जुलाई में जन्मे लोग अपनी समझदारी और हंसमुख स्वभाव के लिए जाने जाते हैं लेकिन इनके मूड को समझना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. अगर आपका या आपके किसी करीबी का जन्मदिन जुलाई में आता है तो जानिए कैसा होता है उनका स्वभाव.

स्वभाव

इस मूलांक से प्रभावित जातक जन्मजात भाग्यशाली, व्यवहार कुशल एवं बुद्धिमान होते हैं. इनका लक्ष्य सदैव इनके सामने स्पष्ट रहता है. निर्णय लेने में ये जातक चतुर होते हैं. जीवन में आय के एक से अधिक स्त्रोत बनाने में सफल रहते हैं. मध्यावस्था में लक्ष्य प्राप्ति में सफल रहते हैं.

आगामी वर्ष की सफलताएं

इस वर्ष सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.आधुनिक सुख साधनों पर व्यय होगा. विदेश यात्रा के अवसर मिलेंगे. शादी विवाह की दृष्टि से वर्ष अनुकूल रहेगा. संतान सुख में वृद्धि होगी. आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. नाते रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा. रोजगारपरक परीक्षाओं में सफलता एवं इंजीनियरिंग, होटल व्यवसाय, खाद्य निरीक्षक, विदेश मुद्रा विभाग, अभिनय, संगीत आदि क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसर मिलेंगे.

आधुनिक वस्त्र, सौन्दर्य प्रसाधन, आभूषण आदि से संबंधित व्यवसायों में उत्तम धन लाभ होगा. साझेदारी में किसी नए व्यवसाय का प्रारंभ होगा. शिक्षा, संचार, केमिस्ट आदि क्षेत्रों में सेवारत जातकों को प्रमोशन या अनुकूल स्थानान्तरण का लाभ मिलेगा. आरोग्य सुख सामान्य रहेगा.

Next Article

Exit mobile version