January To December Born People Traits: ज्योतिष विज्ञान जन्म के महीना से भी किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के कई राज खोल देता है. जनवरी से लेकर दिसंबर तक के महीने में जन्में लोग अलग-अलग स्वभाव के होते हैं. जनवरी से दिसंबर इन 12 महीनों में जन्में लोग ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जानें लें कि जन्म के महीने के अनुसार कैसे स्वभाव के होते हैं. उनमें क्या खूबियां होती हैं और किस प्रकार के दोष पाए जाते हैं. करियर, लव लाइफ कैसी होती है.
जनवरी में पैदा होने वाले लोगों का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा होता है.ये अपनी मासूमियत और सेंस ऑफ ह्यूमर से सबका मूड ठीक कर देते हैं. इन्हें किसी नई सिचुएशन में खुद को ढालने में ज्यादा परेशानी नहीं आती है0 इनके आइडिया कुछ अलग ही होते हैं. साल के पहले महीने में पैदा हुए लोगों में लीडरशिप गुण होते हैं.
फरवरी में जन्मे लोग बेहद खुशमिजाज होते हैं. कठिन से कठिन कार्य में आसानी से करने की क्षमता रखते हैं. फरवरी माह में जन्मे लोग खुद को इतना मेन्टेन करके रखते हैं कि उनकी उम्र का पता लगाना मुश्किल हो जाता है. ये लोग करिश्माई व्यक्तित्व के मालिक होते हैं और किसी को भी इंप्रेस कर लेते हैं. मेहनती होने के कारण इनका करियर, भविष्य काफी उज्जवल होता है. दिल के साफ होते हैं. फरवरी में जन्मे लोगों का स्वभाव दयालु लेकिन कई चीजों में ये लोग जिद्दी भी होते हैं और कुछ मामलों में स्वार्थ की हद तक चले जाते हैं.
मार्च माह में जन्मे लोग दिल से कोमल स्वभाव के होते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस महीने जन्म लेने वाले जातक परोपकारी, दानी और धार्मिक स्वभाव वाले होते हैं. इनका दिमाग बहुत तेज होता है. ऐसे लोग दिमाग से इतने अधिक तेज होते हैं कि इन्हें धोखा देना हर किसी की बात नहीं. इनका भरोसा अगर एक बार टूट जाए तो उसे वापस जीतना मुश्किल होता है. मार्च महीने में जन्म लेने वाले लोग रिश्ता निभाने में माहिर होते हैं. ये अपने पार्टनर को कभी धोखा नहीं देते हैं.
Also Read: Name Personality Traits: S लेटर वाले होते हैं बेहद खास,नाम के पहले अक्षर से जानें अपनी पर्सनालिटी के राज
अप्रैल में जन्मे व्यक्ति निडर होते हैं. यह किसी भी तरह की रिस्क लेने से कभी पीछे नहीं हटते. इन लोगों में विपरीत परिस्थिति में भी सफलता पाने का खास गुण होता है. अप्रैल में जन्मे लोग कठिन काम को काफी खुशदिली के साथ करते हैं. इनके दोस्त और परिजन उन्हें बेहद प्यार करते हैं. इनका स्वभाव रोमांस से भरपूर होता है. ये कला प्रेमी होते हैं. इन्हें दूसरों की भावनाओं की कद्र होती है. इन्हें धोखा बर्दाश्त नहीं होता.
मई माह में जन्मे लोग किसी भी पार्टी की जान होते हैं. ये बेहद जोशीले होते हैं.बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं और सपने देखना पसंद करते हैं. हालांकि जल्दी ही एक प्रकार के काम से ऊब जाते हैं. बंधकर या किसी के दबाव में काम करना आपकी फितरत नहीं है. शीघ्र गुस्सा हो जाना, जिद्दीपन और कठोर दिल का होना इनके नकारात्मक पहलू होते हैं. साहित्य और कला में इनकी रुचि देखने को मिलती है.
Also Read: Number Personality Traits:नंबर से जानिए अपनी पर्सनालिटी,0से9 कौन से नंबर को पसंद करने वाले होते हैं कैसे?
जून माह में जन्मे लोगों के स्वभाव की विशेष बात ये होती है कि इनका ये बड़े विनम्र होते हैं. लोगों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. जून में जन्मे लोग बड़े ही कल्पनाशील होते हैं. दिमाग में कई तरह के रोमांचक विचार चलते रहते हैं. हालांकि इन लोगों का मूड कब बदल जाए पता नहीं चलता. अचानक से पल भर में ही नाराज भी हो सकते हैं. इस महीने में जन्मे लोग रोमांस के मामले में भी नंबर वन होते हैं. इनमें सिंगिंग, डांसिंग और स्पोर्ट्स जैसी प्रतिभाएं होती हैं. ये लोग बातचीत में माहिर होते हैं.
जुलाई में जन्मे लोग आर्थिक रूप से काफी सशक्त होते हैं. इन लोगों को ये पता होता है कि पैसों को किस ढंग से व्यवस्थित करना है, उसे कहां खर्च करना है और कहां पर बचाना है. इनका स्वभाव काफी शांत किस्म का होता है. इन्हें करियर में खूब सफलता मिलती है. दूसरों के प्रति ईर्ष्या या द्वेष का भाव नहीं रखते.
Also Read: Number PersonalityTraits: फेवरेट नंबर से जानें कैसा है आपका स्वभाव? 0-9 के बीच अपना पसंदीदा नंबर चुनें
अगस्त माह में जन्म लेने वाले बुद्धिमान होते हैं. साथ ही स्वभाव से कंजूस होते हैं जो इन्हें धनी बनाता है. समाज की भलाई के कामों में इनकी खूब सक्रियता देखने को मिलती है. इनके चुनिंदा दोस्त होते हैं. इनके अंदर गजब की प्रतिभा छिपी हुई होती है. आप कला, साहित्य और विभिन्न रचनात्मक विधाओं में आप अपनी अलग पहचान बनाते हैं. ये अपनी मर्जी के मालिक होते हैं. स्पष्टवादी होते हैं. प्यार के मामले में ये रिश्ते को बहुत ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं.
सितंबर में जन्मे लोग बेहद कोमल हृदय के और भावुक होते हैं लेकिन दूसरों के सामने अपने आप को बहुत मजबूत दिखाते हैं. इन लोगों को अपने जीवन में सबकुछ प्राप्त होता है, लेकिन इसके लिए इन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है. ये लोग बहुत मेहनती होते हैं. खुशमिजाज होने के साथ इन लोगों को गुस्सा भी बहुत जल्दी आता है, लेकिन ये अपना गुस्सा छुपा कर नहीं रखते तुरंत ही जाहिर कर देते हैं. ये लोग काफी रचनात्मक होते हैं और हर काम में परफैक्शन पसंद करते हैं. प्रेम के मामले में ये लोग एक ईमानदार पार्टनर साबित होते हैं.
अक्टूबर माह में जन्म लेने वाले दिखने में आकर्षक होते हैं. ये सदैव युवा दिखते हैं. ये बोलने की कला में माहिर होते हैं. ये रिश्तों को बेहतर तरीके से समझते हैं. ये जातक रिश्तों को बनाकर रखना जानते हैं. ये अपने लक्ष्य को पाकर ही दम लेते हैं. इस माह में जन्मे युवा निरंतर कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के सपने देखते हैं और उसे पूरा करने के लिए भी कड़ी मेहतन करते हैं. अक्टूबर माह में जन्मे लोगों को दौलत-शौहरत, हर चीज इनके कदम चूमती है लेकिन इन्हें कभी भी घमंड नहीं होता. ये भावुक भी होते हैं लेकिन जीवन के बहुत सारे पहलुओं में इनका प्रैक्टिकल रूप दिखता है. प्यार के मामले में पक्के होते हैं.
नवंबर के महीने में जन्मे लोग बहुत ज्यादा क्रिएटिव होते हैं. ये आसानी से नए विचारों और रचनात्मक तरीकों को ढूंढ लेते हैं. इस महीने में पैदा होने वाले लोग गुड लुक्स होते हैं. इनकी पर्सनैलिटी ही ऐसी होती है कि आप इनसे खुद को दूर नहीं कर पाते हैं. अपने दोस्तों के बीच ये बहुत पॉपुलर होते हैं. ये मेहनती होते हैं. इन्हें कोई शॉर्टकट लेना पसंद नहीं होता है. ये दोस्ती और रिश्तों के मामले में हमेशा ईमानदारी रहते हैं. ये अपने दोस्तों का कभी भी साथ नहीं छोड़ते. इन्हें अपनी निजी जिंदगी में प्राइवेसी पसंद होती है.
दिसंबर माह में जन्म लेने वाले लोग अपने सिद्धातों को कभी नहीं छोड़ते. इन्हें खुलकर सीधा-सपाट बोलने की आदत है. इनका स्वभाव व्यावहारिक होता है. ये सबसे मिलजुल कर रहने वाले होते हैं. इनके व्यक्तित्व में आकर्षण होता है. प्रेम के मामलों में अधिक सक्रिय होते हैं. अक्सर दिसंबर माह में जन्मे जातक उद्यमी होते हैं. लेकिन इन्हें बंधकर काम करना पसंद नहीं होता है. इनका आत्मविश्वास गजब का होता है. कई बार ये काम को हड़बड़ी में करते हैं. इनकी यह आदत कई बार इन्हें मुसीबत में डाल देती है. ये थोड़े अभिमानी होते हैं. ये घर से बाहर मौज मस्ती की जिंदगी के ये शौकीन होते हैं.