Japan on High Alert: हाई अलर्ट पर जापान का यह शहर, बिल्ली बनी कारण, जानें क्या है मामला
Japan on High Alert: जापान का फुकुयामा शहर इस समय हाई अलर्ट पर है. इसके पीछे कारण एक बिल्ली को बताया जा रहा है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है कारण.
Japan on High Alert: जापान का फुकुवामा शहर उस समय हाई अलर्ट पर आ गया जिस समय एक बिल्ली प्लेटिंग फैक्ट्री में जहरीले हेक्सावलेंट क्रोमियम वाले टैंक में गिर गई. बिल्ली के खतरनाक केमिकल्स से भरे टैंकर में गिरने के बाद पूरा फुकुवामा शहर हाई अलर्ट पर आ गया. सामने आयी जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद हिरोशिमा प्रोविंस के फुकुयामा में ऑफिशियल्स ने बताया कि उन्होंने इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. केवल यहीं नहीं उन्होंने आसपास रहने वालों से उस जानवर के पास जाने से भी मना कर दिया है. इस बिल्ली को रविवार को एक फुटेज में आखिरी बार प्लेटिंग फैक्ट्री से बाहर आते देखा गया था. चलिए जानते हैं आखिर मामला है क्या और यह बिल्ली किस केमिकल में गिरी थी.
जानलेवा केमिकल में गिरी थी बिल्ली
सामने आयी जानकारी के अनुसार वह बिल्ली कैंसर पैदा करने वाले केमिकल में गिर गयी थी. ऑफिशियल्स ने आगे मामले पर बात करते हुए बताया कि एक वर्कर द्वारा खोजे गए पंजों के निशान से हेक्सावलेंट क्रोमियम की 3 मीटर गहरी टंकी हासिल हुई. यह एक तरह का कैंसर पैदा करने वाला केमिकल है. सामने आयी जानकारी के अनुसार यह छूने या फिर सांस लेने पर रैशेस और सूजन जैसी परेशानियां उत्पन्न कर सकती है. फुकुयामा सिटी हॉल के एक ऑफिशियल ने बताया कि जब आस पड़ोस की तलाशी लेने पर अभी तक कोई भी बिल्ली नहीं देखी गयी और यह भी बताना मुश्किल है कि वह जानवर अभी जिन्दा है या नहीं.
World Sleep Day: अच्छी सेहत के लिए अपनी नींद को दें महत्व: Japan on High Alert: हाई अलर्ट पर जापान का यह शहर, बिल्ली बनी कारण, जानें क्या है मामलाफैक्ट्री मैनेजर ने दी जानकारी
नोमुरा मेक्की फुकुयामा फैक्ट्री के मैनेजर अकिहिरो कोबायाशी ने मामले पर बात करते हुए बताया कि, जब वर्कर्स वीकेंड के बाद वापस अपने कामों पर लौटे तो केमिकल वैट को कवर करने वाली एक शीट पार्शियली फटी हुई पायी गयी. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि, जिस समय से यह घटना हुई है उसी समय से सभी वर्कर्स उस बिल्ली की तलाश में लगे हुए हैं. कोबायाशी ने आगे बताते हुए फैक्ट्री वर्कर्स मुख्य तौर पर प्रोटेक्टिव कपडे पहनते हैं और इन सभी वर्कर्स के बीच फिलहाल किसी भी तरह की कोई हेल्थ इशू नहीं देखी गयी है.
बिल्ली की जल्द हो सकती है मौत
विशेषज्ञों ने बिल्ली के जीवित होने पर संदेह जताते हुए बताया कि उस केमिकल के सम्पर्क में आने की वजह से वह बिल्ली ज्यादा देर तक शायद जीवित न रह सके. वहीं, स्वीडेन के कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट में केमिकल रिस्क अस्सेस्मेंट में विशेषज्ञता रखने वाले रिसर्चर लिंडा शेंक ने बताया कि, भले ही बिल्ली का फर उसके स्किन को तुरंत होने वाली जलन से बचाएगा लेकिन, बिल्लियां अपने फर को हमेशा चाटती रहती है जिसकी वजह से वह सोल्यूशन उसके मुंह में जा सकता है. आगे अनुमान जताते हुए उन्होंने कहा कि, वह बिल्ली या तो केमिकल की वजह से होने वाली जलन की वजह से मर गयी होगी या फिर कुछ ही समय में मर जाएगी.
IRCTC International Tour: आईआरसीटीसी करा रहा है देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से भूटान की ट्रिप, जानें किराया: Japan on High Alert: हाई अलर्ट पर जापान का यह शहर, बिल्ली बनी कारण, जानें क्या है मामला