Jaya Kishori Skin Care: जया किशोरी के इस रेमेडी से निखारें चेहरे की चमक, करवा चौथ पर पति घूमेंगे आपके आगे पीछे

Jaya Kishori Skin Care: अगर आपको जया किशोरी के चेहरे पर दिखने वाले ग्लो का राज पता चल जाए तो क्या ही कहने. दरअसल, हाल ही में जया किशोरी ने खुद अपनी ग्लोइंग स्किन का राज बताया है.

By Bimla Kumari | October 18, 2024 11:49 AM

Jaya Kishori Skin Care: जया किशोरी आध्यात्मिक और मोटिवेशनल स्पीकर को कौन नहीं जानता. इन दिनों जया किशोरी लोगों के बीच काफी मशहूर हो गई हैं. लोग उनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनके बात करने के अंदाज से भी प्रभावित हैं. उनके चेहरे पर एक अलग ही चमक देखने को मिलती है. ऐसे में हर महिला और लड़कियां अपनी स्किन चमकदार बनाने का राज जानना चाहती हैं. अगर आपको जया किशोरी के चेहरे पर दिखने वाले ग्लो का राज पता चल जाए तो क्या ही कहने. दरअसल, हाल ही में जया किशोरी ने खुद अपनी ग्लोइंग स्किन का राज बताया है. जिसे करवा चौथ से पहले अपना कर आप अपनी स्किन को निखार सकते हैं.

क्या है जया किशोरी की ग्लोइंग स्किन का राज

आपको बता दें कि जया किशोरी हर रात सोने से पहले और उठने के बाद ध्यान करती हैं. वह मंत्रों का जाप करती हैं. वहीं, चेहरा साफ करने के लिए वह दही और बेसन का इस्तेमाल करती हैं. बचपन से ही वह चेहरा धोने के लिए दही में बेसन मिलाकर लगाती आ रही हैं और इससे चेहरा साफ करती हैं. आइए जानते हैं इस पैक को बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका.

Face pack removes dead skin

also read: Diwali Upay: दीपावली के दिन घर न लाएं ऐसी चीजें, नरक बन जाएगी जिंदगी

बेसन और दही से बनाएं फेसवॉश

आपको बता दें कि आप इस पेस्ट को नहाने से पहले लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए एक चम्मच दही में एक चम्मच बेसन लें और इसे अच्छे से मिला लें. अब इस पेस्ट को नहाने से 10-15 मिनट पहले अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो चेहरा धोकर साफ कर लें. आप चाहें तो साबुन या फेसवॉश की जगह इस पेस्ट से अपना चेहरा साफ कर सकते हैं. रात को सोने से पहले भी आप इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकती हैं.

Black skin by regular use

also read: Lucky 7 idols: ये मूर्तियां रखने से लक्ष्मी होती हैं आकर्षित, अमीर लोग जरूर रखते हैं ये चीजें

Trending Video

Next Article

Exit mobile version