Jeans Reuse Ideas: पुरानी जींस को फेंकने के बजाय क्रिएटिव तरीके से करें इस्तेमाल, यहां से लें आइडियाज

Jeans Reuse Ideas: जींस के बेकार हो जाने पर उसे ऊन के गोले रखने या मैगजीन रखने का स्टैंड बनाया जा सकता है. मेज कवर, टेड्डी बियर, बैग, कुर्सी कवर से लेकर अन्य कई तरीके से पुरानी जींस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां से लें पुरानी जींस के इस्तेमाल के बेस्ट आइडियाज.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2022 4:34 PM

Jeans Reuse Ideas: पुरानी जींस (Old Jeans) जो अब आप पहनना नहीं चाहते उसे फेंकने के बजाय बहुत ही अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां जानें पुरानी जींस को क्रिएटिव तरीके से कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

टेड्डी बियर

पुरानी जींस से टेड्डी बियर बनाया जा सकता है. इसमें कम समय खर्च होगा. उसे बनाने के बाद उसे तरह-तरह से सजाया जा सकता है. उसमें बटन लगाकर, रिब्बन जड़ कर या फिर कुछ और.

डेनिम का मेज कवर

अगर डेनिम का ऐसा मेज कवर डाइनिंग टेबल पर लगा हो तो, वाह! इसे वाकई डिनर शानदार हो जाएगा.

बैग

जींस में छेद होने पर उसे फेंकना सही नहीं होगा. आप उसे बैग की शक्ल दे सकते हैं. उसके लिए बस थोड़ी सी मेहनत लगेगी.

डेनिम का मेज कवर

अगर डेनिम का ऐसा मेज कवर डाइनिंग टेबल पर लगा हो तो, वाह! इसे वाकई डिनर शानदार हो जाएगा.

कुर्सी कवर

पुरानी जींस का इस्तेमाल बच्चों के कुर्सी कवर में हो सकता है. बस कवर सिल कर तैयार और इससे बच्चों की इधर-उधर बिखरी हुई चीजें भी एक जगह पर रखी जा सकेंगी.

जरूरी चीजों का स्टैंड

जींस के बेकार हो जाने पर उसे ऊन के गोले रखने या मैगजीन रखने का स्टैंड भी बनाया जा सकता है.

बच्चों का क्राउन

बच्चों के लिए जींस के बचे डेनिम से क्राउन भी बनाया जा सकता है. और इसे कोई भी आसानी से बना सकता है. बस उसे ढंग से डिजाइन करने की जरूरत है. इसे सिलना भी आसान है.

टिक-टेक-टो

इसे देखकर सिलना जितना कठिन लगता है उतना है नहीं. बस कैंची की सही कारीगरी और बेहतर डिजाइन से यह सेंटर टेबिल की शोभा बढ़ा देगा.

ऑल पर्पज बास्केट

जींस का इस्तेमाल ऑल पर्पज बास्केट के बारे में कभी नहीं सोचा होगा. इसके लिए बस थोड़ी बुदि्धमानी दिखानी होगी. और देखने वाले तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

गैजेट कवर

मोबाइल चार्जिंग के वक्त उसे कहां रखें. इसकी बड़ी दिक्कत होती है. पुरानी जींस के बैक पॉकेट वाले हिस्से को मोबाइल कवर का रूप दिया जा सकता है. आगे की पॉकेट का भी अच्छा इस्तेमाल हो सकता है.

डेनिम रग

अगर छह से सात पुरानी जींस हो तो डेनिम रग बनाना आसान है. इसके लिए थोड़ी मेहनत जरूर लगेगी.

डेनिम पाउफ

जींस के इस्तेमाल से एक छोटा सोफा या मोढ़े के आकार का स्टूल बनाया जा सकता है. उसमें जरूरत पड़ेगी थोड़े से फोम की.

क्रिसमस स्टॉकिंग

क्रिसमस को यादगार बनाने के लिए पुरानी जींस की स्टॉकिंग मजेदार प्रयोग होगा.

मैगजीन रैक

पुरानी जींस के साथ अगर घर में पाइप के टुकड़े मिल जाएं तो एक बढ़िया मैगजीन रैक तैयार हो सकती है.

क्रिसमस ट्री की सजावट

क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए जींस के टुकड़ों का इस्तेमाल आपके बच्चे की सुरक्षा के लिए भी बेहतर होगा.

केटल कोस्टर

केतली को मेज पर रखने के लिए जींस का कोस्टर भी बनाया जा सकता है. इससे मेज कवर गरम केतली से खराब नहीं होगा.

ढेर सारी पॉकेट वाला स्टैंड

पुरानी जींस की जेब कई तरह के काम में मददगार है. मसलन कई जींस की पॉकेट को एकसाथ सिलकर मल्टी पर्पज स्टैंड बनाया जा सकता है.

कप कोस्टर

किसी को बर्थडे पर अपने हाथ का बना गिफ्ट देना वाकई यादगार पल होगा. इसमें कप कोस्टर नायाब तोहफा होगा.

फ्रूट बास्केट

घर में हाथ की बनी फ्रूट बास्केट देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. बस इसे बनाने में थोड़ी जुगत लगेगी. लिंक में इसे बनाने का तरीका दिया है.

डेनिम का एप्रन

पेंटिंग या कुकिंग में एप्रन की जरूरत पड़ती है. पुरानी जींस का एप्रन तो देखने में भी अच्छा लगेगा. इन्हें बनाना भी आसान है.

Also Read: Home Remedies: वाशिंग मशीन में कपड़े धोते समय इन बातों का रखें ध्यान, कपड़े और मशीन दोनों रहेंगे सुरक्षित
खिलौने रखने के लिए बैग

बच्चों का खिलौना रखने के लिए पुरानी जींस का बैग अच्छा आइडिया है.

Also Read: कपड़े प्रेस करने का टाइम नहीं है? चुटिकयों में दूर करें सिलवट, जानें ऐसे ही बड़े काम के आसान घरेलू उपाय
पुराने रेजर ब्लेड की धार हो जाएगी तेज

पुरानी जींसों से पुराने रेजर की धार बनाई जा सकती है. इसके लिए खाली ट्यॉलेट पेपर को जींस के एक ओर रखिए और रेजर को जींस के दूसरी ओर 20 बार रगड़िए. फिर रेजर को दोबारा उल्टी तरफ से इतनी बार रगड़िए. बस रेजर तैयार.

Next Article

Exit mobile version