Jewellery Mehndi Design: बहुत ट्रेंड में है यह यूनिक ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन, देखें कैसे है बाकी डिजाइनस से अलग

Jewellery Mehndi Design: अब रंग के गाढ़े होने के साथ मेहंदी के डिजाइन का महत्व भी बढ़ गया है. इस लेख में आपको मेहंदी की एक नई डिजाइन के बारे में बतलाया जा रहा है, जिसे ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन के नाम से जाना जाता है.

By Tanvi | September 14, 2024 1:30 PM
an image

Jewellery Mehndi Design: भारत के शुभ अवसरों और त्योहारों से मेहंदी को अलग कर पाना संभव नहीं हैं. हर खुशी के अवसर पर मेहंदी लगाने की परंपरा बहुत पुरानी से जिसका अनुसरण आज भी किया जा रहा है, लेकिन मेहंदी के डिजाइन में पहले से अब बहुत अंतर देखने को मिलता है, पहले लोग डिजाइन के बारे में ज्यादा नहीं सोचते थे, क्योंकि उनको मेहंदी की डिजाइन से ज्यादा मेहंदी का रंग कैसे गाढ़ा हो इस बात की चिंता रहती थी, लेकिन अब जमाना बदल गया है और अब सभी महिलाएं और लड़कियां यह चाहती हैं कि उनके हाथों में जो मेहंदी डिजाइन लगाई जाए, वो यूनिक हो, क्योंकि अब रंग के गाढ़े होने के साथ मेहंदी के डिजाइन का महत्व भी बढ़ गया है. इस लेख में आपको मेहंदी की एक नई डिजाइन के बारे में बतलाया जा रहा है, जिसे ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन के नाम से जाना जाता है.

वेस्टर्न बैक हैन्ड डिजाइन

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

बैक हैन्ड ज्वेलरी डिजाइन, हाथों के पिछले भाग में पहने जाने वाले आभूषणों से प्रभावित होकर बनाई गई हैं, ये डिजाइन जब हाथों में बनाई जाती हैं, तो छपी हुई ज्वेलरी की तरह ही प्रतीत होती है, इन डिजाइनस की प्रेरणा कभी भारत के पुराने आभूषणों तो कभी वेस्टर्न स्टाइल के आभूषणों से भी ली जाती है.

Also read: Fashion Tips: आपको बॉसी लुक देंगी ये ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी, यहां देखें यूनिक डिजाइन

Also read: Eye Care Tips: रोज आंखों में काजल लगाने से हो सकती है ये समस्याएं, जानें क्या है इसे लगाने का सही तरीका

यूनिक ज्वेलरी डिजाइन

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

बैक हैन्ड डिजाइन में कई ऐसे ज्वेलरी डिजाइन होते हैं, जो काफी यूनिक होते हैं, इस प्रकार के डिजाइन रंगीन किस्म के होते हैं और हाथों को यूनिक लुक के साथ वेस्टर्न लुक भी देते हैं.

इंडियन ज्वेलरी डिजाइन

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

कुछ बैक हैन्ड मेहंदी डिजाइन ऐसे होते हैं, जो भारत के पारंपरिक ज्वेलरी डिजाइन से प्रभावित होकर बनाएं जाते हैं और हाथों को वेस्टर्न लुक के साथ पारंपरिक लुक भी देते हैं. इस तरह के डिजाइन हाथों की शोभा को और बढ़ा देते हैं.

Also read: Baby Names: अपने बच्चे के लिए चुनें, भगवान गणेश से प्रभावित ये नाम

Trending Video

Exit mobile version