22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Special: गोबर से राखियां बना रहीं महिलाएं, सस्ते में बेचकर कमा रहीं अच्छा मुनाफा

कुमारी बबीता ने गोबर से ही एक नया रोजगार खड़ा कर लिया. वह गोबर से राखी, मूर्ति सहित कई अन्य सजावटी चीजें बना रही हैं. स्थानीय बाजार में बेच कर अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. बबीता कहती हैं कि वे किसानों से 1 रुपया प्रति किलो की दर से रोजाना 1 क्विंटल गोबर खरीदती हैं.

सौम्या ज्योत्सना : हमारे आस-पास ही कई ऐसी चीजें बिखरी रहती हैं, जिन्हें एक बिजनेस मॉडल बनाया जा सकता है. बस जरूरत होती है तो एक इनोवेटिव आइडिया की. मगर ज्यादातर लोग कोई भी नया काम शुरू करने के लिए बड़ी पूंजी की बात सोच कर कदम पीछे कर लेते हैं. पर हमारे बीच ऐसे भी लोग हैं, जो अपनी रचनात्मक सोच व मेहनत के दम पर कुछ अलग कर दिखाते हैं. कुछ ऐसी है कुमारी बबीता की कहानी.

आमतौर पर लोग गोबर का उपयोग खाद के रूप में करते हैं, तो ग्रामीण क्षेत्रों में घर की लिपाई-पुताई के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है. मगर पूर्णिया, गुलाबबाग की रहने वाली कुमारी बबीता ने गोबर से ही एक नया रोजगार खड़ा कर लिया. वह गोबर से राखी, मूर्ति सहित कई अन्य सजावटी चीजें बना रही हैं. स्थानीय बाजार में बेच कर अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. बबीता कहती हैं कि वे किसानों से 1 रुपया प्रति किलो की दर से रोजाना 1 क्विंटल गोबर खरीदती हैं. सबसे पहले गोबर को सुखाकर मशीन की मदद से पाउडर तैयार किया जाता है और उसके बाद उसमें मुल्तानी मिट्टी और मजबूती के लिए चुना मिलाकर घंटों मसला जाता है. इसके बाद उसे अच्छी तरह से मिलाने के बाद हल्के मात्रा में पानी डालकर आटा की तरह गूंथा जाता है, फिर सांचे की मदद से राखी का आकार देने का काम किया जाता है. उसके बाद रंगने और सजाने का काम किया जाता है. चूंकि राखी का त्योहार निकट है, इसलिए अभी राखी बनाने के पर पूरा फोकस है. वे दिनभर में लगभग 800 से 900 राखी तैयार कर लेती हैं. उनकी बनायी राखी की कीमत 20 रुपये से 60 रुपये तक है. बबीता बताती हैं कि उनके साथ करीब इस काम में आठ महिलाएं जुड़ी हैं, जो राखी समेत अन्य डेकोरेटिव चीजें बनाती हैं. अब वे सोशल मीडिया मार्केटिंग भी सीख रही हैं.

पति ने किया प्रोत्साहित

बबीता के अनुसार, उनके पति भरत कुमार को गोबर से बनी चीजों में पहले से काफी रुचि थी और वे खाद बनाने का काम किया करते थे, इसलिए वे बबीता को गोबर के उपयोग से कोई नयी चीजें बनाने के लिए प्रोत्साहित करते थे.

छत्तीसगढ़ जाकर लिया प्रशिक्षण

बबीता बताती हैं कि अपने पति के मार्गदर्शन से उन्होंने छत्तीसगढ़ जाने का अवसर मिला, जहां इसका विधिवत प्रशिक्षण लिया. इसने उनका हौसला बढ़ाया और उन्होंने गोबर से कलात्मक चीजें बनानी शुरू कीं. वह कहती हैं कि मुझे इस काम का सुनहरा भविष्य नजर आ रहा है, क्योंकि यह पर्यावरण के अनुकूल है और आजकल ऐसे उत्पाद को सरकार भी बढ़ावा दे रही है. वे आने वाले समय में अपने काम को इस स्तर तक ले जाना चाहती हैं, जिससे हजारों महिलाओं को रोजगार से जोड़ सकें.- हॉबी बना इनकम सोर्स सौम्या ज्योत्सना

रक्षाबंधन पर बहन को भेंट करें प्रेम की सौगात

रक्षाबंधन के दिन बहनें भाइयों से मिलने वाले उपहार का बेसब्री से इंतजार करती हैं. इस दिन बहनें अपने प्यारे भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं, तो भाई अपनी बहनों को रक्षा करने का वचन देता है. इस खास दिन पर एक-दूसरे को उपहार देने की भी परंपरा है. अभी रक्षाबंधन में कुछ दिन शेष है. अगर आप अपनी बहन को कोई गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो यहां कुछ बेस्ट ऑप्शन सुझा रहे हैं, जो आपके बजट में आ सकते हैं.

किंडल : अगर बहन को पढ़ने का शौक है, तो किंडल भेंट कर सकते हैं. इसमें हजारों किताबों का शानदार कलेक्शन होता है. 6 जनेरेशन का किंडल वाइ-फाइ कनेक्टिविटी के साथ आता है, बहन के लिए डिजिटल लाइब्रेरी से कम नहीं होगा.

कस्टमाइज्ड वुडन फोटो फ्रेम : आप बहन को कस्टमाइज्ड वुडन फोटोफ्रेम भी दे सकते हैं, जिसे वह आसानी से किसी टेबल वगैरह पर सजा सके. इसमें शानदार कोट लिखवा सकते हैं.

जूलरी बॉक्स : इस बार आप बहन को जूलरी बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें वह अपने कीमती नेकलेस, ईयररिंग्स जैसी चीजें सुरक्षित रख सकती है. यह बहुत ही उपयोगी होगा. साथ ही इसे कहीं भी कैरी कर सकती हैं.

Also Read: रक्षा बंधन पर घर पर भाई के लिए बनाइए अपने हाथों से मिठाई, बेसन का लजीज लड्डू बनाना है बहुत ही आसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें