Jharkhand Weather Update : अगले 4 दिन बारिश से राहत नहीं

Prabhat Khabar Digital Desk

झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में रविवार की सुबह बारिश हुई. वहीं, राज्य में आगामी 21 अक्टूबर तक बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना है.

RAIN IN JHARKHAND | pti

मौसम केंद्र, रांची ने पिछले दिनों संभावना जतायी थी कि राज्य के कई इलाकों में बारिश होगी. सोमवार की सुबह राजधानी रांची में बारिश शुरू हुई.

RAIN IN RANCHI | pti

18 अक्टूबर को राज्य के उत्तरी-पूर्वी, दक्षिणी-पूर्वी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

HEAVY RAIN IN JHARKHAND | pti

इसके अलावा 19 और 20 अक्टूबर को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है.

IMD ALERT JHARKHAND | pti

21 अक्टूबर को राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. रांची और उसके आसपास के क्षेत्र में आंशिक बादल छाये रहेंगे. वहीं, मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है.

RAIN IN JHARKHAND | pti

22 अक्टूबर को मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहेगा.

WEATHER UPDATES JHARKHAND | pti

पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी.

Jharkhand Weather Forecast | pti