23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां पढ़ें एक से बढ़कर एक आज के मजेदार जोक्स, खुलकर बांटे हंसी

Viral Jokes of the Day: आज के मजेदार जोक्स: खुशी बांटने से बढ़ती है, इसलिए आज हम आपके साथ हंसी और खुशी शेयर करने आए हैं. यहां हम आपके लिए लाए हैं हंसी का वो पिटारा, जिसमें एक से बढ़कर एक जोक्स हैं, जो आपकी हंसी और खुशी को बढ़ा देंगे...

Undefined
यहां पढ़ें एक से बढ़कर एक आज के मजेदार जोक्स, खुलकर बांटे हंसी 9

पत्नी: ‘पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह था…’ पति: ‘वो तो अभी भी है…’ पत्नी खुश होकर: ‘सच…’ पतिछ ‘हां, पहले 300 ML की थीं… अब 2 Litre की है…!!!

Undefined
यहां पढ़ें एक से बढ़कर एक आज के मजेदार जोक्स, खुलकर बांटे हंसी 10

संता उदास बैठा था…
बंता: क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है…?
संता: क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आई और न छाया…!

Undefined
यहां पढ़ें एक से बढ़कर एक आज के मजेदार जोक्स, खुलकर बांटे हंसी 11

मोनू: बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का…!
सोनू: फिर क्या हुआ, बन गए?
मोनू: अरे कहां, बचपन खत्म… शौक खत्म…

Undefined
यहां पढ़ें एक से बढ़कर एक आज के मजेदार जोक्स, खुलकर बांटे हंसी 12

एग्जाम शुरू होते ही बच्चे ने पेपर पर सुसु कर दिया
यह देख मैडम बोली-तुमने पेपर पर सुसु क्यों कर दिया।
बच्चा बोला-मां ने कहा था…
एग्जाम में पेपर मिलने के बाद जो पहले आए वही करना।
इसके लिए पहले सुसु किया।।।

Undefined
यहां पढ़ें एक से बढ़कर एक आज के मजेदार जोक्स, खुलकर बांटे हंसी 13

टीचर: बेटा, बताओ जान कैसे निकलती है?

पप्पू: खिड़की से। टीचर: क्या मतलब?

पप्पू: दीदी कल ही एक लड़के से कह रही थी- जान, खिड़की से निकल जाओ।

Undefined
यहां पढ़ें एक से बढ़कर एक आज के मजेदार जोक्स, खुलकर बांटे हंसी 14

अमिताभ बच्चन और प्राण साहब बस स्टॉप पर खड़े थे।
बस आई, प्राण साहब बस में चढ़ गए, लेकिन अमिताभ नहीं चढ़े।
क्योंकि बस पर लिखा था,
रघुकुल रीत सदा चलि आई, ‘प्राण’ जाई पर ‘बचन’ न जाई

Undefined
यहां पढ़ें एक से बढ़कर एक आज के मजेदार जोक्स, खुलकर बांटे हंसी 15

टीचर (छात्र से)- बताओ हाथी और घोड़े में क्या फर्क होता है?
छात्र – सर घोड़े की एक तरफ दुम होती है और हाथी की दोनों तरफ

Undefined
यहां पढ़ें एक से बढ़कर एक आज के मजेदार जोक्स, खुलकर बांटे हंसी 16

आलिया ने न्यूज पेपर में न्यूज पढ़ी, ‘पुलिस ने 80 किलोग्राम हीरोइन पकड़ी’
आलिया: शिट यार, सोनाक्षी पकड़ी गई!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें