13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

June 2022 Vrat Festivals: निर्जला एकादशी से लेकर वट सावित्री व्रत, जून में पड़ने वाले हैं ये व्रत त्योहार

June Calendar 2022 Vrat Festivals: जून महीने में निर्जला एकादशी, मिथुन संक्रांति और आषाढ़ अमावस्या जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत, पर्व एवं विशेष दिवस पड़ेंगे. ग्रहों के राशि परिवर्तन भी होने वाले हैं. आइए जानते हैं जून में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार और उसका धार्मिक महत्व.

June Calendar 2022 Vrat Festivals: मई का महीना जल्द ही समाप्त होने वाला है और जून (June 2022) की शुरुआत होने वाली है. धर्म में ज्येष्ठ और आषाढ़ के माह व्रत एवं पर्वों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. त्योहारों की सटीक तारीखें जानना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है. इस महीने में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष योग है. इस महीने में ग्रहों के राशि परिवर्तन भी होने वाले हैं. आइए जानते हैं जून में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार और उसका धार्मिक महत्व.

जून माह में मनाए जाएंगे ये व्रत त्योहार (June 2022 Festivals and Events Calendar)

जून माह में 11 जून को निर्जला एकादशी, 15 जून को मिथुन संक्रांति और 29 जून को आषाढ़ अमावस्या जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत, पर्व एवं विशेष दिवस पड़ेंगे.

जून में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार

02 जून, गुरुवार- रंभा तृतीया

09 जून, गुरुवार- गंगा दशहरा

11 जून, शनिवार- निर्जला एकादशी, गायत्री जयंती

12 जून, रविवार- प्रदोष व्रत

14 जून, मंगलवार- संत कबीर जयंती, वट सावित्री व्रत (पूर्णिमा अनुसार)

17 जून, शुक्रवार- संकष्टी चतुर्थी व्रत

24 जून- शुक्रवार- योगिनी एकादशी

27 जून- सोमवार- मासिक शिवरात्रि व्रत

28 जून- मंगलवार- दर्श अमावस्या

30 जून, बृहस्पतिवार- आषाढ़ नवरात्रि प्रारंभ

गंगा दशहरा 2022

ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस बार यह 09 जून, गुरुवार को पड़ने वाला है. इस दिन मां गंगा का धरती पर आगमन हुआ था. तभी से इस तिथि पर मां गंगा के पूजा की परंपरा चली आ रही है.

निर्जला एकादशी 2022

ज्येष्ठ मास की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी कहा जाता है. इस बार निर्जला एकादशी 11 जून को पड़ने वाली है. शास्त्रों में निर्जाला एकादशी व्रत का खास महत्व बताया गया है. निर्जला एकादशी के व्रत में बिना जल ग्रहण किए भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है इस एकादशी के व्रत से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

मासिक शिवरात्रि 2022

पंचांग के मुताबिक प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि यह व्रत महाशिवरात्रि व्रत के समान फलदायी होती है. भगवान शिव को समर्पित इस व्रत करने से इच्छाएं पूरी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें