15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jyotish Vidhya: बिल्ली का रास्ता काटना मानते हैं अशुभ, तो ये बातें आपको कर सकती है हैरान

Cat crossing road good luck or bad luck: बिल्ली को वैदिक ज्योतिष में राहु की सवारी बताया गया है. राहु की सवारी होने की वजह से भारतीय जनमानस में बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ माना गया है. आइए जानें कब बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ है और कब नहीं, अगर बिल्ली आपका रास्ता काट दे तो आपको क्या करना चाहिए.

Cat crossing road good luck or bad luck: भारत में शगुन अपशगुन को लेकर कई मान्यताएं है जैसे कि कही पर कांच का टूटना शुभ है कही पर इसे एक अशुभ घटना माना जाता है. इसी प्रकार बिल्ली का रास्ता काटना एक अपशगुन माना जाता है. आइए जानें कब बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ है और कब नहीं, अगर बिल्ली आपका रास्ता काट दे तो आपको क्या करना चाहिए.

बिल्ली का रास्ता काटना अपशगुन क्यों, जानें वजह

ज्योतिष शास्त्र में राहु को अशुभ ग्रह माना गया है, जो आपके जीवन में कई तरह की समस्याओं का कारक होता है और इसके अशुभ प्रभाव से जीवन में नकारात्मकता आती है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. वहीं बिल्ली को वैदिक ज्योतिष में राहु की सवारी बताया गया है.  राहु की सवारी होने की वजह से भारतीय जनमानस में बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ माना गया है.  मान्यता है कि राहु जिस तरह दुर्घटना का कारक है, वहीं बिल्ली का रास्ता काटने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती हैं या फिर कुछ अनहोनी हो सकती है.  यानी लोग बिल्ली से नहीं बिल्ली पर सवार राहु की वजह से बिल्ली का रास्ता काटना शुभ नहीं मानते हैं.

बिल्ली किसी का रास्ता काटे तो ये भी है मान्यता

ऐसे में यदि बिल्ली किसी का रास्ता काटे तो उसे फिक्र तो होगी जिसमें की इससे एक मान्यता और जुड़ी है कहते है बिल्ली रास्ता काट दे तो आप जिस काम के लिए जा रहे है वह सफल नही होता है और साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है. इन्ही सब कारणों और मान्यताओं के चलते बिल्ली का रास्ता काटना एक अपशगुन माना जाता है.  लेकिन हर समय बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ नहीं होता है. शास्त्रों में बताया गया है जब बिल्ली बाई ओर से रास्ता काटती हुई दाई ओर चली जाये जब यह अपशगुन होता है अन्यथा बाकी परिस्थितियों में बिल्ली का रास्ता काटना किसी प्रकार का कोई अपशगुन नहीं है.

बिल्ली रास्ता काट जाए तो क्या करें

अब सवाल यह उठता है कि यदि बिल्ली रास्ता काट जाए तो क्या करें? और यह सवाल उठना लाज़मी भी है क्योंकि कोई भी अपने कार्य की असफलता या अपने साथ किसी प्रकार की अनहोनी और दुर्घटना नही चाहता है.  तो यदि बिल्ली आपका रास्ता काट जाए तो सबसे प्रचलित उपाय अपनायें और अपने से पहले किसी और के निकलने का इन्तेजार करें. अब आप कहेंगे कि यदि हम ऐसे रास्ते पर है जहाँ से लोगों का आवागमन कम है तो ऐसे में आप पहले सड़क किनारे थूक कर निकल सकते है.

 Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि  www.prabhatkhabar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें