Kaddu Raita Recipe: घर में आसानी से बनाकर तैयार करें कद्दू का रायता, 20 मिनट में बनकर हो जाएगा तैयार

Kaddu Raita Recipe: अगर आप को भी नहीं पसंद है कद्दू की सब्जी, तो ये कद्दू के रायते की रेसिपी आप को जरूर पसंद आ सकती है. इसे बनाना भी काफी आसान है.

By Pushpanjali | April 6, 2024 2:31 PM

Kaddu Raita Recipe: कद्दू एक ऐसी सब्जी है जिसके पौष्टिक गुण तो कई सारे हैं लेकिन फिर भी अक्सर बच्चे इसे खाना पसंद नहीं करते, ऐसे में आप उनके लिए कद्दू का रायता बनाकर तैयार कर सकती हैं जो बिल्कुल कम मेहनत और कम समय में आसानी से बनाकर तैयार हो जाता है.

Kaddu Raita Recipe: सामग्री

  • कद्दू – 200 से 300 ग्राम
  • दही-250 ग्राम
  • लाल मिर्च पाउडर-1 चम्मच
  • जीरा पाउडर- 2 छोटी चम्मच
  • धनिया पत्ता- 1 छोटी चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल- 2 बड़ी चम्मच

Also Read: Drinks for Summer: तेज गर्मी से न हों परेशान, इन ड्रिंक्स से बुझाएं अपनी प्यास

Kaddu Raita Recipe: विधि

  • एक कद्दू लें और उसे अच्छी तरह से धो कर छिल लें. इसके बाद उसके बीजों को अच्छे से निकाल लें और एक ग्रेटर की मदद से उसे अच्छे से कद्दूकस कर लें.
  • एक पैन लें और उसमें 2 बड़े चम्मच तेल गर्म करें. तेल जब अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उसमें कसे हुए कद्दू डालें और उसमें 2 छोटे चम्मच नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाकर भुन लें.
  • जब कद्दू ठीक तरह से पक जाए तो गैस को बंद कर के उसे एक अलग बर्तन में निकालकर कुछ देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
  • एक अलग बर्तन में दही लें, उसमें थोड़ा सा नमक डालें, जीरा पाउडर डालें और सबको अच्छी तरह से मिक्स कर दें.
  • जब सबकुछ अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो उसमें पके हुए कद्दू को डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स कर दें.
  • आप का रायता तैयार है, इसके ऊपर धनिया पत्ता डालकर गार्निश करें और सर्व करें.

Also Read: Eid Special Recipe: ईद में बनाएं गुड़ वाली सेवइयां, स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी है फायदेमंद

Next Article

Exit mobile version