Kalaburagi: क्या है कलबुर्गी? दुनियाभर से लोग आते हैं खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाने
Kalaburagi: अगर आप कलबुर्गी के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें यह एक ऐसी खूबसरत जगह है जहां आपको खूबसूरत पहाड़, फॉल्स और ऐतिहासिक फोर्ट्स देखने को मिलते हैं.
Kalaburagi: अगर आप आने वाले दिनों में कहीं घूमेने का प्लान बना रहे है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए एक सही डेस्टिनेशन का चुनाव करने में काफी मददगार साबित होने वाली है. आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दुनियाभर से पर्यटक इसकी खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं. आज हम आपको कर्नाटक के कलबुर्गी के बारे में बताने जा रहे हैं. यह एक ऐसी जगह है जहां आपको ऐसे पुराने किले देखने को मिलेंगे जिन्हे एक बार देखकर आप उन्हें जिंदगी भर याद रखेंगे. यहां के खूबसूरत नजारे आपके मन को शांत करने के अलावा आपके अंदर ताजगी का एहसास जगाने की भी काबिलियत रखते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कलबुर्गी को गुलबर्गा के नाम से भी जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो ऐसा कहा जाता है कि, इस खूबसूरत किले को वारंगल के राजा गुलचंद ने बनवाया था. तो चलिए इस खूबसूरत जगह के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कलबुर्गी किला
इस आर्टिकल में हमने कलबुर्गी किला का जिक्र कई बार किया है. यह एक ऐतिहासिक किला है जो करीबन 20 एकड़ एरिया में फैला हुआ है. आज के समय में इसे एक खूबसूरत और अद्भुत खोज के तौर पर भी वर्णित किया जाता है. सुरक्षा के लिए इस किले की दीवारों के बीच 30 फीट गहरी खाई बनाई गयी है जो आक्रमण के दौरान इस किले को दुश्मनों से बचाकर रखती थी. केवल यहीं नहीं, इस किले में करीबन 26 तोपों को भी रखा गया है. अगर आप यहां घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें गुलबर्गा किले के नजदीक ही एक मस्जिद भी स्थित है जिसे फोटोग्राफी के लिए एक खूबसूरत लोकेशन माना जाता है.
Also Read: Lathmar Holi 2024: दुनियाभर में प्रसिद्ध है बरसाने की लट्ठमार होली, जानें क्या है इसका महत्व
मालाखेड़ा किला और चोर गुंबज
यहां पर कलबुर्गी किला के अलावा एक और किला उपस्थित है जिसे मालाखेड़ा किला के नाम से भी जाना जाता है. यह ऐतिहासिक और खूबसूरत किला गुलबर्गा से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है इस किले में आपको 4 प्रवेश द्वार देखने को मिल जाएंगे. बता दें इस किले को पहले मान्यखेत के नाम से भी जाना जाता था. वहीं, बात करें चोर गुंबज की तो यह एक किला ही है और आप इसे पहाड़ी के ऊपर देख सकते हैं. इस किले की एक खास बात यह भी है कि यहां आपको एक बार बोलने पर 7 बार गूंज सुनाई दे सकती है.
चन्द्रमपल्ली बांध
जो भी लोग गुलबर्गा घूमने जाते हैं उन्हें एक बार चन्द्रमपल्ली बांध जरूर घूमने जाना चाहिए. इस बांध की खासियत है कि यह चिंचोली जंगल से पूरी तरह से घिरा हुआ है और देखने के लिए या फिर महसूस करने के लिए काफी खूबसूरत माना जाता है. जब आप यहां जाएंगे तो आपको हर तरफ बस हरियाली ही हरियाली देखने को मिलेगी. यह जगह उन लोगों के लिए एक खूबसूरत डेस्टिनेशन हो सकता है जिन्हें नेचर से प्रेम हो या फिर दुनिया से दूर एक शांत जगह जाने की सोच रहे हों.