Kalawa Benefits: इन पौधों में कलावा बांधने से बदल जाती है किस्मत, नहीं रहता अकाल मृत्यु का भय

Kalawa Benefits: जिस घर में शमी का पौधा होता है, वहां शनिदेव और शिवजी की कृपा हमेशा बनी रहती है. शनिवार के दिन शमी के पौधे पर कलावा बांधने से शनि महाराज और भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. साथ ही कुंडली से राहु-केतु और शनि के दोष दूर होते हैं.

By Bimla Kumari | July 19, 2024 11:59 AM

Kalawa Benefits: हिंदू धर्म में हाथ में कलावा या मौली बांधने का महत्व है. लेकिन कुछ खास पेड़-पौधे हैं, जिन पर कलावा बांधने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और कई ग्रह दोष भी दूर होते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति की किस्मत भी बदल जाती है. बिगड़े काम बनने लगते हैं. आइए इस लेख में जानेंगे की वो कौन से पेड़ पौधे हैं जिनमें कलावा बांधना अति शुभ और बेहद लकी होता है, पढ़ें पूरी लेख…

शमी के पौधा में कलावा बांधने से दूर होता है शनि दोष


जिस घर में शमी का पौधा होता है, वहां शनिदेव और शिवजी की कृपा हमेशा बनी रहती है. शनिवार के दिन शमी के पौधे पर कलावा बांधने से शनि महाराज और भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. साथ ही कुंडली से राहु-केतु और शनि के दोष दूर होते हैं.

तुलसी के पौधे में कलावा बांधने से मजबूत होती है आर्थिक स्थित

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इसमें देवी लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए हर हिंदू घर में तुलसी का पौधा होता है और इसकी नियमित पूजा की जाती है. तुलसी के पौधे पर कलावा बांधने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और पैसों से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं.

Kalawa benefits: इन पौधों में कलावा बांधने से बदल जाती है किस्मत, नहीं रहता अकाल मृत्यु का भय 4

also read: Beauty Tips: जया किशोरी ने बताया अपनी खूबसूरती का राज, कहा-बचपन से लगाती हूं बस ये 3 चीज, देखें Video

केला के पेड़ में कलावा बांधने से खुशहाल रहता है परिवार


केले के पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करने के साथ ही कलावा बांधने से भगवान विष्णु और भगवान बृहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं.

बरगद के पेड़ में कालावा बांधने से मिलता है सौभाग्य का वरदान


विवाहित महिलाओं द्वारा बरगद के पेड़ की पूजा करने से अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है और वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं. मान्यता है कि बरगद के पेड़ पर कलावा बांधने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता.

Kalawa benefits: इन पौधों में कलावा बांधने से बदल जाती है किस्मत, नहीं रहता अकाल मृत्यु का भय 5

also read: Relationship Tips: पार्टनर का चाहिए साथ तो दूसरों से न कहें ऐसी बात, खुशहाल…

मनी प्लांट में कलावा बांधने से होता है धन लाभ


मनी प्लांट को धन लाभ वाला पौधा माना जाता है. साथ ही इसका संबंध शुक्र ग्रह से भी होता है. शुक्रवार के दिन मनी प्लांट की जड़ में कलावा बांधना बहुत ही शुभ और लकी माना जाता है.

आंवला के पेड़ में कलावा बांधने से प्रसन्न रहते हैं विष्णु भरवान


आंवले के पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु बेहद प्रसन्न रहते हैं. गुरुवार या शुक्रवार के दिन आवंले के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करते हुए कलावा बांधने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली बरकरार रहती है.

किसे नहीं लगाना चाहिए काली बिंदी

Next Article

Exit mobile version