Loading election data...

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा है सबसे पवित्र दिन, भूलकर भी न इन चीजों का दान

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के शुभ दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं, अपनी क्षमता के अनुसार दान करते हैं, पूजा-अनुष्ठान और दीपदान जैसे कार्य करते हैं. लेकिन शास्त्रों में कुछ ऐसे काम बताए गए हैं, जिन्हें इस शुभ दिन नहीं करना चाहिए.

By Bimla Kumari | November 3, 2024 4:16 PM
an image

Kartik Purnima 2024 kab hai: हिंदू धर्म में कार्तिक माह का बहुत महत्व है, जिसे शुभ माना जाता है. इस महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं और कार्तिक में ही भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा के बाद जागते हैं और शुभ कार्यों की शुरुआत होती है. कार्तिक महीने का आखिरी दिन यानी कार्तिक पूर्णिमा का दिन भी बहुत पवित्र और शुभ माना जाता है. इस दिन देव दीपावली और गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इसलिए कार्तिक पूर्णिमा का दिन धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर 2024 को है.

कार्तिक पूर्णिमा के शुभ दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं, अपनी क्षमता के अनुसार दान करते हैं, पूजा-अनुष्ठान और दीपदान जैसे कार्य करते हैं. लेकिन शास्त्रों में कुछ ऐसे काम बताए गए हैं, जिन्हें इस शुभ दिन नहीं करना चाहिए.

also read: Pearl: कैसे करें असली और नकली मोती की पहचान, ये है…

कार्तिक पूर्णिमा पर न करें ये काम

  • कार्तिक पूर्णिमा पर अगर कोई आपके दरवाजे पर आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं. साथ ही इस दिन गरीब, जरूरतमंद, असहाय और बुजुर्गों से कटु वचन न बोलें.
  • कार्तिक पूर्णिमा पर किसी का अपमान करने से बचें. ऐसा करने से देवी-देवता नाराज होते हैं और व्यक्ति को दोष लगता है.

also read: Baby Name on Sun: सूर्य देव के नाम पर रखें बेटे…

  • कार्तिक पूर्णिमा पर शुद्ध और शाकाहारी भोजन के साथ ब्रह्मचर्य का पालन भी करना चाहिए.
  • कार्तिक पूर्णिमा यानी दीपदान पर दान करना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन यहां भी कुछ चीजों के दान करने से बचना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार इस दिन भूलकर भी चांदी के बर्तन या दूध जैसी चीजें दान नहीं करना चाहिए. इससे चंद्र दोष लगता है और आर्थिक परेशानियां होती हैं.
  • साथ ही ध्यान रखें कि कार्तिक पूर्णिमा पर घर का कोई भी कमरा अंधेरा नहीं रहे. ऐसा करने से मां लक्ष्मी दरवाजे से ही लौट जाती हैं.

Trending Video

Exit mobile version