करवा चौथ 2021 : साड़ी, सूट या शरारा पहन रही हैं, तो यहां से लें करवा चौथ स्टाइलिंग आइडिया
करवा चौथ की तैयारी पूरी हो गई है लेकिन करवा चौथ पर कंप्लीट लुक को लेकर असमंजस में हैं तो यहां से अलग-अलग ड्रेस स्टाइल के लिए आइडिया ले सकती हैं. करवा चौथ पर सबसे सुंदर दिखने के लिए कुछ ऐसी स्टाइलिंग करें.
लाल साड़ी वाले इस करवा चौथ लुक को कंप्लीट करने के लिए हेवी पर्ल ज्वेलरी कैरी करें. साथ में रेड, व्हाइट और गोल्डेन कॉम्बिनेशन के साथ चूड़ा बेहद खूबसूरत लगेगा. बालों को पीछे की ओर समेटते हुए क्लच लगा सकती हैं. खुले बालों पर गजरा पारंपरिक लुक देगा.
मल्टीकलर इस हेवी लहंगे के साथ ग्रीन-गोल्डन चूड़ियां सुंदर लग रही हैं. हेवी नेकलेस और ईयररिंग्स इस लुक को कंप्लीट कर रहे हैं. करवा चौथ के लिए ऐसा लहंगा सेलेक्ट किया है तो इस लुक्स को ट्राई करें.
गोल्डन कलर बेस वाली इस साड़ी में रेड थ्रेड वर्क कमाल लग रहे हैं. ऐसी साड़ी के साथ गोल्डन नेक पीस, चूड़ी और मांगटीका करवा चौथ के लुक को कंप्लीट कर रही है. आप भी इस लुक के साथ आगे बढ़ सकती हैं.
इस करवा चौथ पर शरारा ड्रेस ट्रेंड कर रहे हैं. डिफरेंट कलर और स्टाइल में ऐसे ड्रेसेज मार्केट में खूब मिल रहे हैं. ऐसे ड्रेस पहनने का प्लान है तो खुले बालों के साथ हेवी मांगटीका कैरी करें बहुत सुंदर लगेंगी.
रेड ब्लाउज के साथ गोल्डेन साइनी साड़ी करवा चौथ पर ट्रेडिशनल लुक दे रही है. लाल चूड़ी, लाल बिंदी, लाल सिंदूर के साथ बालों पर गजरा फब रहा है. आप भी इस लुक के साथ बहुत सुंदर दिख सकती हैं.
स्टोन वर्क वाले पिंक लहंगे के साथ स्टोन वाली हेवी ज्वेलरी, चूड़ा सेट, मांगटीका और नथ गजब ढा रहे हैं. नई नवेली दुल्हनों के लिए यह लुक परफेक्ट है. जिनका यह पहला करवा चौथ है ऐसे रेडी हों बहुत अच्छी लगेंगी.
पंजाब-हरियाणा की ज्यादातर महिलाएं करवा चौथ पर हेवी पटियाला सूट पहनना पसंद करती हैं. फुल स्लीव्स वाले ऐसे पटियाला सेट मौसम के अनुकूल हैं. इसके साथ ईयररिंग्स, गले का सेट और नैचुरल मेकअप आपको कंप्लीट करवा चौथ लुक देगा. अलग से बालों में गजरा लगाएं.