त्योहार में खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहती हैं, तो ट्राइ करें ये पोशाक
karva chauth 2022: त्योहारों का हर साल महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. इन खास अवसरों पर महिलाएं व्रत और पूजा-अर्चना के साथ शानदार ड्रेसअप भी करती हैं. अगर आप चाहती हैं कि त्योहार में आपको खूबसूरत और परफेक्ट लुक मिले, तो आप इन पारंपरिक पोशाक को ट्राइ कर सकती हैं.
karva chauth 2022: शारदीय नवरात्र और विजयदशमी का पर्व खत्म हो चुका है. इसके साथ ही त्योहारी मौसम का दौर शुरू हो चुका है. कुछ दिनों में दिवाली, छठ और भैया दूज का सिलसिला शुरू हो जायेगा. इन त्योहारों का हर साल महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. इन खास अवसरों पर महिलाएं व्रत और पूजा-अर्चना के साथ शानदार ड्रेसअप भी करती हैं. अगर आप चाहती हैं कि त्योहार में आपको खूबसूरत और परफेक्ट लुक मिले, तो आप इन पारंपरिक पोशाक को ट्राइ कर सकती हैं.
साड़ी देगी परफेक्ट लुकसाड़ी सबसे ज्यादा खूबसूरत एलिगेंट और ग्रेसफुल अटायर है, जो हर महिला पर बेहद खूबसूरत लगता है. हर भारतीय महिला को साड़ी पसंद होती है. मार्केट में कई डिजाइन वाली साड़ियां मौजूद हैं. महिलाएं त्योहारी मौसम में रेड, पिंक व ऑरेंज कलर की राजस्थानी बांधनी साड़ी पहन सकती हैं. भारतीय परंपरा और धार्मिक लिहाज से ये आप पर फिट बैठेगी.
लॉन्ग कुर्ती और जींस आपकी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखार सकता है. अगर आप किसी पूजा में शामिल होने जा रही हैं, तो आप जींस के साथ रेड, पिंक, ऑरेंज व यलो जैसे ब्राइट कलर की लॉन्ग कुर्ती पहन सकती हैं. या फिर कुर्ती के ऊपर गुजराती जैकेट डाल अपनी लुक को शानदार बना सकती हैं.
Also Read: Diwali 2022: दिवाली में घर की सफाई में ये अशुभ चीजें फेंके बाहर, लक्ष्मी नहीं होंगी नाराज लॉन्ग स्कर्ट और टॉप के साथ श्रगत्योहार में खूबसूरत और सबसे अलग दिखने के लिए आप लॉन्ग स्कर्ट, क्रॉप टॉप और उसके ऊपर कलरफुल श्रग वियर कर सकती हैं. हालांकि, ये ड्रेस गर्मियों में काफी ट्रेंड में रहता है, लेकिन दिवाली के समय भी इसे कैरी किया जा सकता है. इसे पहन कर आप पूजा में भी शामिल हो सकती हैं.
शरारा और गरारात्योहार में महिलाओं के लिए शरारा और गरारा खास ड्रेस बन सकती है. इसकी कई वैराइटी ट्रेंड में है. आप अनारकली सूट ट्राइ कर सकती हैं. इससे आपको फेस्टिव लुक मिलेगा और हर किसी की नजर आप पर ही आकर टिक जायेगी.
Also Read: Dhanteras 2022: धनतेरस पर खरीदें सोना-चांदी के अलावा ये वस्तुएं, नहीं होगी धन की कमी मल्टी लेयर्ड और फ्लोरल प्रिंटेड लहंगालहंगा ज्यादातर महिलाओं की फेवरेट ड्रेस होती है. हर फंक्शन, हर प्रोग्राम में वे इसे पहन सकती हैं. लहंगे को आप दिवाली व भैया दूज में ट्राइ कर सकती हैं. इसके साथ गुजराती बैंगल्स, ईयर रिंग्स और जूतियां कैरी कर अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं.