इस बार करवा चौथ 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर महिलाएं सबसे सुन्दर और खूबसूरत दिखना चाहती है.
आप करवा चौथ के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इसे बेझिझक ट्राई करें. एक हाथ पर आप महिला की आकृति बनवाएं, जिसके एक हाथ में छलनी और दूसरे हाथ में पूजा की थाली हो. आप उंगलियों पर ऐसा डिजाइन बनवाए,
करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति के नाम वाला डिजाइन लगवाना पसंद करती हैं. ये डिजाइन आपके हाथों में बेहद खूबसूरत लगेगा. खासतौर पर नई नवेली दुल्हन इस तरह की मेहंदी डिजाइन्स को लगाना पसंद करती हैं.
हाथों में मेहंदी की इस तरह से डिजाइन लगवाएं कि हार्ट शेप आधा एक हाथ में और आधा दूसरे हाथ बने. बस फिर क्या आपको इस हार्ट के अंदर ही अपनी पीया का नाम लिखना है.
मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए आप नींबू और चीनी के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए चीनी को पानी में डालकर उबाल लें. इसके बाद इसमें नींबू का रस मिलाएं.
आप हाथों पर पीछे की तरह इस तरह मेहंदी लगवाएं. नाखूनों पर अपनी ड्रेस की मैचिंग की नेल पेंट लगाएं. रचने के बाद ये डिजाइन आपके हाथों की शोभा और बढ़ा देगा.
करवा चौथ पर दोनों हाथों में दूल्हा और दुल्हन के चेहरे वाली मेहंदी भी लगा सकती हैं. ये डिजाइन करवा चौथ के हिसाब से काफी अच्छा लगता है.