Loading election data...

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ के लिए चाहिए यूनिक, लेटेस्ट थाली डिजाइन, यहां से लें आइडिया

Karwa Chauth Thali Design: करवा चौथ का व्रत महिलाएं जिस श्रद्धा और समर्पण के साथ करती हैं, इस व्रत के लिए तैयारी भी उतने ही जतन से करती हैं. इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जा रहा है. इस विशेष अवसर पर करवा चौथ की थाली भी स्पेशल होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 3:35 PM
undefined
Karwa chauth 2022: करवा चौथ के लिए चाहिए यूनिक, लेटेस्ट थाली डिजाइन, यहां से लें आइडिया 9

करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. इसकी तैयारी भी वे उतने ही जतन से करती हैं. कई महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार करवा चौथ की थाली कस्टमाइज भी कराती हैं.

Karwa chauth 2022: करवा चौथ के लिए चाहिए यूनिक, लेटेस्ट थाली डिजाइन, यहां से लें आइडिया 10

इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जा रहा है. इस विशेष अवसर पर करवा चौथ की थाली भी स्पेशल होती है. आप चाहें तो इस बार अपने और अपने पति की फोटो के साथ करवा चौथ की कस्टमाइज थाली तैयार करवा सकती हैं.

Karwa chauth 2022: करवा चौथ के लिए चाहिए यूनिक, लेटेस्ट थाली डिजाइन, यहां से लें आइडिया 11

मार्केट में एक से बढ़ कर एक करवा चौथ की थाली के डिजाइन अवलेबल हैं. ऐसे में थाली डेकोरशन का ये आइडिया भी ट्राई कर सकती हैं.

Karwa chauth 2022: करवा चौथ के लिए चाहिए यूनिक, लेटेस्ट थाली डिजाइन, यहां से लें आइडिया 12

करवा चौथ की थाली अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन करवाना चाहती हैं, तो गोटा-पट्टी वाली थाली की ऐसी डिजाइन आप मार्केट से खरीद भी सकती हैं या अपने हाथों से डेकोरट भी कर सकती हैं.

Karwa chauth 2022: करवा चौथ के लिए चाहिए यूनिक, लेटेस्ट थाली डिजाइन, यहां से लें आइडिया 13

करवा चौथ की थाली अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन करवाना चाहती हैं तो इस डिजाइन से भी आइडिया ले सकती हैं. अपने पसंद के अनुसार कलर चेंज कर सकती हैं.

Karwa chauth 2022: करवा चौथ के लिए चाहिए यूनिक, लेटेस्ट थाली डिजाइन, यहां से लें आइडिया 14

करवा चौथ के लिए लाल रंग सबसे शुभ माना जाता है. ऐसे में थाली का रंग और डिजाइन लाल थीम पर सेलेक्ट कर सकती हैं. इस करवा चौथ थाली को अट्रैक्टिव बनाने के लिए गोल्डन पर्ल गोटा, व्हाइट पर्ल का खूबसूरती के साथ इस्तेमाल किया गया है.

Karwa chauth 2022: करवा चौथ के लिए चाहिए यूनिक, लेटेस्ट थाली डिजाइन, यहां से लें आइडिया 15

करवा चौथ की थाली कस्टमाइज तरीके से आसानी से बनवा सकते हैं. अब ऐसी सुविधा हर छोटे-बड़े शहर में उपलब्ध है साथ ही ऑनलाइन ऑर्डर पर भी आपके पसंद के अनुसार थाली रेडी करने की सुविधा है.

Also Read: Karwa Chauth 2022 Mehndi Design: करवा चौथ पर आसानी से लगाएं मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन
Karwa chauth 2022: करवा चौथ के लिए चाहिए यूनिक, लेटेस्ट थाली डिजाइन, यहां से लें आइडिया 16

येलो गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन के साथ बनी करवा चौथ की ये थाली बहुत ही आकर्षक है. ऐसी थाली आप मार्केट से खरीद सकती हैं. ऑर्डर दे कर बनवा सकती हैं और तो और आप थोड‍़ी भी क्रिएटिव हैं तो खुद से ऐसी ही थाली डेकोरेट भी कर सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version