Loading election data...

Karwa Chauth 2023 Beauty Tips: करवा चौथ पर पाना है इंस्टेंट ग्लो, तो ऐसे निखारें अपनी खूबसूरती

करवा चौथ पर ज्यादातर महिलाएं पार्लर से फेशियल या स्किन ट्रीटमेंट करा लेती हैं, जो उनकी स्किन को नुकसान भी कर सकता है. ऐसे में इन घरेलू नुस्खे से बने फेस मास्क का इस्तेमाल कर अपनी नेचुरल ब्यूटी बरकरार रख सकती हैं. आइये जानते हैं कैसे...

By Nutan kumari | October 30, 2023 1:58 PM
undefined
Karwa chauth 2023 beauty tips: करवा चौथ पर पाना है इंस्टेंट ग्लो, तो ऐसे निखारें अपनी खूबसूरती 9

शादी शुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्योहार बेहद खास होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस मौके पर महिलाओं में सजने-संवरने का काफी क्रेज होता है. इसके लिए कपड़ों से लेकर मैचिंग ज्वेलरी तक, हर चीज पहले से तैयार करके रखती हैं. मगर जो चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है, वह है चेहरे पर नेचुरल और फ्रेश ग्लो. इसके लिए ज्यादातर महिलाएं पार्लर से फेशियल या स्किन ट्रीटमेंट करा लेती हैं, जो उनकी स्किन को नुकसान भी कर सकता है. ऐसे में इन फलों के छिलकों से बने फेस मास्क का इस्तेमाल कर अपनी नेचुरल ब्यूटी बरकरार रख सकती हैं.

Karwa chauth 2023 beauty tips: करवा चौथ पर पाना है इंस्टेंट ग्लो, तो ऐसे निखारें अपनी खूबसूरती 10

हल्दी एक प्राकृतिक उपयोगी मसाला है जिसे सौन्दर्य और त्वचा की देखभाल में भी इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी के गुण त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करता है. सबसे पहले, एक छोटे बाउल में हल्दी पाउडर, दही, और शहद को अच्छी तरह मिला लें. इस पैक को चेहरे, गर्दन और अन्य क्षेत्रों पर एक बराबर परत में लगाएं. फेस पैक को त्वचा पर लगाने के बाद इसे 15-20 मिनट तक लगे रहने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें. इसके बाद, त्वचा में एक अलग निखार दिखाई देगा.

Karwa chauth 2023 beauty tips: करवा चौथ पर पाना है इंस्टेंट ग्लो, तो ऐसे निखारें अपनी खूबसूरती 11

टमाटर में विटामिन सी, विटामिन ए और लाइकोपीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ बनाने और रूप देने में मदद करते हैं. इसका पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटा सा टमाटर, एक छोटा चम्च हल्दी पाउडर, एक छोटा चम्च शहद और एक छोटा चम्च दही लें. सभी को मिलाकर फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं.

Karwa chauth 2023 beauty tips: करवा चौथ पर पाना है इंस्टेंट ग्लो, तो ऐसे निखारें अपनी खूबसूरती 12

नींबू के छिलके में विटामिन-सी मौजूद होता है, जो त्वचा की गहरायी से सफाई करने में सहायता कर सकता है. इसके लिए बाउल में 2 चम्मच नींबू के छिलके का पाउडर लें. अब इसमें 2 चम्मच गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं.

Karwa chauth 2023 beauty tips: करवा चौथ पर पाना है इंस्टेंट ग्लो, तो ऐसे निखारें अपनी खूबसूरती 13

सेब के छिलकों को सूखाकर पाउडर बना लें. एक बाउल में 2 चम्मच सेब के छिलकों का पाउडर लें. अब इसमें 2 चम्मच दही डालकर पेस्ट तैयार कर लें. फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें.

Karwa chauth 2023 beauty tips: करवा चौथ पर पाना है इंस्टेंट ग्लो, तो ऐसे निखारें अपनी खूबसूरती 14

संतरे के छिलकों को धूप में सूखाकर इसे मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें. पाउडर को फेस मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं. इनमें विटामिन-सी होता है, जो स्किन से डार्क स्पॉट्स कम करने और प्राकृतिक रूप से कोलेजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर बाउल में लें. अब इसमें एक चुटकी हल्दी और 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं. पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद सादे पानी से धो लें.

Karwa chauth 2023 beauty tips: करवा चौथ पर पाना है इंस्टेंट ग्लो, तो ऐसे निखारें अपनी खूबसूरती 15

पपीते में मौजूद एंजाइम स्किन से डेड सेल्स निकालने और स्किन को ग्लोइंग बनाये रखने में मदद करते हैं. पपीते के छिलकों को पीस लें. थोड़ा हल्दी व कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर चेहरे पर लगाएं व सूखने के बाद धो लें.

Karwa chauth 2023 beauty tips: करवा चौथ पर पाना है इंस्टेंट ग्लो, तो ऐसे निखारें अपनी खूबसूरती 16

केले के छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स डार्क स्पॉट्स कम करने और चेहरे पर निखार लाने में मदद कर सकते हैं. इसे दो तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. छिलके पर एलोवेरा लगाकर चेहरे पर मसाज कर सकती हैं या छिलके को काटकर इसमें शहद और दही मिलाकर फेस मास्क की तरह लगा सकती हैं.

Also Read: Karwa Chauth Gift Ideas: करवा चौथ पर अपनी पत्नी को दें ये खास उपहार, करेंगी खूब तारीफ
Exit mobile version