Mehndi Tips: नहीं आया है मेहंदी का रंग, तो अपनाएं ये घरेलू तरीका; हो जाएगा एकदम डार्क

करवा चौथ एक प्रमुख हिंदू त्योहार है. इस बार एक नवंबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आपके हाथों की मेहंदी नहीं रच पाई है या आपके मन मुताबिक रंग नहीं आया है तो इन घरेलू तरीकों को अपना सकती हैं. जिससे आपके मेहंदी का रंग काफी गहरा हो जाएगा.

By Nutan kumari | November 1, 2023 9:04 AM
undefined
Mehndi tips: नहीं आया है मेहंदी का रंग, तो अपनाएं ये घरेलू तरीका; हो जाएगा एकदम डार्क 6

कहा जाता है कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होता, उतना ही आपके जीवनसाथी आपको प्यार करने वाला होता है. लेकिन मेहंदी का रंग अक्सर मेहंदी की गुणवत्ता और आपकी त्वचा की प्रकृति पर निर्भर करता है. यदि आपको लगता है कि आपकी मेहंदी का रंग मन मुताबिक नहीं आया है, तो यहां कुछ आसान टिप्स हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं.

Mehndi tips: नहीं आया है मेहंदी का रंग, तो अपनाएं ये घरेलू तरीका; हो जाएगा एकदम डार्क 7

आप मेहंदी के रंग को अधिक गहरे करने के लिए बाम का उपयोग कर सकते हैं. इसकी मदद से मेहंदी का रंग काफी हद तक गहरा हो जाता है. बाम के लागू होते ही मेहंदी को हीट मिलती है और उसका कलर गहरा हो जाता है. आपको बाम को दोनों हाथों पर अच्छी तरह से लगाना चाहिए और फिर किसी कपड़े से हाथों को ढककर छोड़ देना चाहिए.

Mehndi tips: नहीं आया है मेहंदी का रंग, तो अपनाएं ये घरेलू तरीका; हो जाएगा एकदम डार्क 8

मेहंदी के रंग को और भी गहरा करने के लिए आप चूना लगा सकते हैं. इससे आपको तुरंत परिणाम मिलेगा. इसके लिए, आपको अपने हाथों पर चूने को अच्छी तरह से लगाना चाहिए और 3-4 मिनट बाद, जब यह सूख जाए, तो इसे हटा देना चाहिए. इसके हटते ही, आपको मेहंदी का गहरा रंग दिखाई देगा.

Mehndi tips: नहीं आया है मेहंदी का रंग, तो अपनाएं ये घरेलू तरीका; हो जाएगा एकदम डार्क 9

मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए आप लौंग का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे मेहंदी का रंग गहरा और लाल दिखेगा. इसके साथ ही लौंग के धुएं से अपने मेहंदी को अच्छा कलर दे सकते हैं. 

Mehndi tips: नहीं आया है मेहंदी का रंग, तो अपनाएं ये घरेलू तरीका; हो जाएगा एकदम डार्क 10

चीनी और नींबू का रस तो दादी नानी के फेवरेट नुस्खों में से एक है. जब मेहंदी सुख जाए तो चीनी और नींबू का मिश्रण बनाकर कॉटन की मदद से मेहंदी पर लगा लें.

Also Read: Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर बढ़ाएं हाथों की शोभा, लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

Next Article

Exit mobile version