Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर चांद सा चमकाएं चेहरा, लगाएं ये पैक

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं फेशियल कराने के लिए पार्लर भी जाती हैं. अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है, तो अभी से अपने चेहरे पर ये फेस पैक लगाना शुरू कर दें.

By Bimla Kumari | October 3, 2024 3:20 PM

Karwa Chauth 2024: महिलाओं की शादी को चाहे कितने भी साल हो जाएं, लेकिन फिर भी करवा चौथ का दिन उनके लिए बेहद खास होता है. वो पूरे साल इस दिन का इंतजार करती हैं. महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. करवा चौथ के दिन की शुरुआत सरगी से होती है और चांद देखकर पारण लगता है. इस दिन महिलाएं खूब तैयार होती हैं. इसके लिए वो कई दिन पहले से ही शॉपिंग शुरू कर देती हैं.

करवा चौथ पर खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं फेशियल कराने के लिए पार्लर भी जाती हैं. अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है, तो अभी से अपने चेहरे पर ये फेस पैक लगाना शुरू कर दें. इन फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिल उठेगी. इन पैक का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि साइड इफेक्ट का डर न रहे.

चावल के आटे का फेस पैक

इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपके चेहरे की टैनिंग और कालापन दूर हो जाएगा. इसे तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले चावल का आटा, आलू का रस, ताजा एलोवेरा जेल, नींबू की रस एक चम्मच और टमाटर का रस चाहिए होगा.

सभी चीजों को मिलाकर चेहरे पर अच्छे से लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें. यह पैक टैनिंग हटाने के साथ-साथ त्वचा की डेड स्किन को हटाने का काम करता है.

हल्दी और बेसन का पैक


हल्दी और बेसन हर किचन में आसानी से मिल जाएगा. इसे तैयार करने के लिए आपको 2 चम्मच बेसन, 1/2 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच दूध या गुलाब जल की जरूरत होगी.

अब इन सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. यह पैक त्वचा को निखारता है और दाग-धब्बे कम करता है. करवा चौथ पर इसका इस्तेमाल आपके चेहरे पर चार चांद लगा देगा.

शहद और दही का फेस पैक

शहद त्वचा को नमी देने का काम करता है, जबकि दही त्वचा की डेड स्किन को खत्म करने में मदद करता है. अगर आप भी ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो यह पैक जरूर बनाएं.

इसे बनाने के लिए 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच दही की जरूरत होगी. शहद और दही को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह पैक त्वचा को नमी देता है और चमक लाता है.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version