18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karwa Chauth Beauty Tips: चांद जैसी चमक पाने के लिए, आज से ही शुरू कर दें फेस पर ये 5 नुश्खों को लगाना, जानें

Karwa Chauth Beauty Tips : करवा चौथ पर खास दिखने के लिए आज से चेहरे पर लगाना शुरू कर दें ये घरेलू नुश्खों को, आईए जानते है इस लेख के माध्यम से ये 5 खास ब्यूटी टिप्स के बारे में, जानें

Karwa Chauth Beauty Tips : करवा चौथ, महिलाओं के लिए एक खास अवसर है, जब वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवासी रहती हैं, इस दिन सुंदरता का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है, ताकि आप चांद की तरह चमकें, यहां कुछ प्रभावी नुस्खे दिए गए हैं जिन्हें आप आज से ही अपना सकते हैं:-

1. फेस पैक का प्रयोग

– सिंपल हनी और दही पैक: 2 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं, इसे 20 मिनट बाद धो लें, यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है और निखार लाता है.
– हल्दी और बेसन पैक: 1 चम्मच हल्दी और 2 चम्मच बेसन में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं, इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें, यह रंगत में सुधार करता है.

2. स्किन एक्सफोलिएट करें

– ओट्स स्क्रब: 2 चम्मच ओट्स को पीसकर उसमें थोड़ा पानी मिलाकर स्क्रब तैयार करें, इसे चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें, यह डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को तरोताजा बनाता है.
– चीनी और नींबू: 1 चम्मच चीनी में नींबू का रस मिलाएं, इसे हल्के से चेहरे पर रगड़ें, यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और एक दमक लाता है.

3. नैचुरल मॉइस्चराइजर

– कोकोनट ऑइल: नारियल का तेल प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, सोने से पहले चेहरे पर हल्का सा नारियल का तेल लगाएं, यह त्वचा को नमी देता है और उसे मुलायम बनाता है.
– जोजोबा ऑइल: यह तेल आपकी त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखता है, इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करें.

Also read : Navratri 2024: ये 9 दिन अर्पित करें देवी मैया को ये 9 अलग-अलग फूल

4. सही खान-पान

– फल और सब्जियां: विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फल और सब्जियां जैसे संतरा, गाजर, और पालक का सेवन करें, ये त्वचा को निखारते हैं.
– पानी का सेवन: दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं, इससे त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और डिटॉक्सिफाई होती है.

5. योग और व्यायाम

– प्राणायाम: नियमित रूप से प्राणायाम करने से रक्त संचार बढ़ता है और त्वचा में निखार आता है, यह तनाव को भी कम करता है.
– फेशियल एक्सरसाइज: चेहरे की मांसपेशियों को टोन करने के लिए कुछ फेशियल एक्सरसाइज करें, इससे आपकी त्वचा तरोताजा दिखेगी.

इन सरल लेकिन प्रभावी ब्यूटी टिप्स को अपनाकर आप करवा चौथ पर चांद जैसी चमक पा सकती हैं, याद रखें, आत्म-विश्वास और सकारात्मकता भी आपकी सुंदरता का एक अहम हिस्सा हैं, इस विशेष दिन को खूबसूरत और यादगार बनाने के लिए इन नुस्खों का उपयोग करें.

Also read : Rajgira Kheer Recipe: नवरात्रि व्रत के पहले दिन बनाएं स्वादिष्ट राजगिरे की खीर, माता रानी को करें प्रसन्न

Also read : Navratri 2024: नवरात्रि में पहनें जाने वाले ये 9 लकी कलर, आप भी जानें

Also see : बच्चों में तीन दिनों तक दिखें न्यूमोनिया जैसे ये लक्षण डॉक्टर से करें संपर्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें