Karwa Chauth Earrings: इस करवा चौथ आपके लुक को और सुंदर बनाएंगे ये प्यारे झुमके
Karwa Chauth Earrings: अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं और इस त्योहार में पहनने के लिए अच्छे झुमकों की तलाश में हैं तो, इस लेख में बहुत सुंदर झुमकों के डिजाइन दिए जा रहे हैं.
Karwa Chauth Earrings: इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा और इस त्योहार की रौनक अभी से ही बाजारों में देखी जा सकती हैं. बाजार सभी प्रकार के आभूषणों और श्रृंगार के सामानों से पटा हुआ नजर आ रहा है. चूंकि करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं करती हैं, इसलिए इस त्योहार में श्रृंगार का विशेष महत्व होता है. करवा चौथ के दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत करती हैं और शाम के समय चांद देख कर ही अपना व्रत खोलती हैं. अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं और इस त्योहार में पहनने के लिए अच्छे झुमकों की तलाश में हैं तो, इस लेख में बहुत सुंदर झुमकों के डिजाइन दिए जा रहे हैं.
गोल्डन झुमके
इस करवा चौथ आप गोल्डन झुमके पहन सकती हैं, बाजार में गोल्डन झुमके कई प्रकार में उपलब्ध होते हैं, आप चाहें तो टॉप्स स्टाइल या फिर कुंदन स्टाइल के झुमके भी पहन सकती हैं. इस प्रकार के झुमके आपको रॉयल लुक देंगे और करवा चौथ में आपके ऊपर बहुत सुंदर भी लगेंगे.
Also read: Karwa Chauth Jewellery: करवा चौथ पर पहनें ये सुंदर हार, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग
Also read: Karwa Chauth Mehndi: करवा चौथ के लिए यहां से चुनें सुंदर मेहंदी डिजाइन, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग
यूनिक झुमके
अगर आप ट्रेंड को फॉलो करने वाली हैं तो इस प्रकार के झुमके आपके लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं, इस करवा चौथ इस प्रकार के झुमके काफी ट्रेंड में है और महिलाओं को बहुत पसंद भी आ रहे हैं. ट्रेंड में होने के कारण ऐसे झुमके आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे.
सिल्वर झुमके
अगर आपको गोल्डन झुमके पहनना पसंद नहीं है, तो इस करवा चौथ सिल्वर झुमके, आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. सिल्वर झुमकों की चमक हर प्रकार के पारंपरिक कपड़ों के साथ अच्छी लगती है और यह आपके लुक को बहुत सुंदर और शाइनिंग बनाने में मदद कर सकते हैं.
Also read: Latest Saree: इस करवा चौथ पहनें ये सुंदर साड़ियां, लगेंगी बेहद खूबसूरत