Karwa Chauth Eye Makeup: करवा चौथ पर आपकी आंखों को आकर्षक बनाएंगे ये आई मेकअप

Karwa Chauth Eye Makeup: अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं, तो इस लेख में कुछ सुंदर आई मेकअप के आइडिया दिए जा रहे हैं, जो आपके लुक को और ज्यादा सुंदर बना देंगे.

By Tanvi | October 17, 2024 7:00 AM
an image

Karwa Chauth Eye Makeup: हर महिला यह चाहती है कि करवा चौथ के त्योहार में उसका लुक सबसे अलग और सुंदर हो और इस प्रयास में वह कई तरह के मेकअप के तरीके भी अपनाती है. हर साल की तरह इस साल भी करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है और महिलाएं अभी से ही इस त्योहार की तैयारी में लग गई हैं. बाजार भी करवा चौथ में इस्तेमाल होने वाले सामानों से पटा हुआ नजर आ रहा है और महिलाएं भी इस त्योहार को और ज्यादा खास बनाने की तैयारी में जुट गई हैं. अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं, तो इस लेख में कुछ सुंदर आई मेकअप के आइडिया दिए जा रहे हैं, जो आपके लुक को और ज्यादा सुंदर बना देंगे.

स्मोकी मेकअप

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

अगर आप यह चाहती हैं कि इस करवा चौथ आप सबसे अलग और सुंदर दिखें, तो आप अपनी आंखों में स्मोकी मेकअप कर सकती हैं, इस प्रकार का मेकअप आपकी आंखों को बोल्ड लुक देगा, जो करवा चौथ पर सबका ध्यान आपकी ओर आकर्षित करेगा. स्मोकी आई मेकप में गहरे रंगों का इस्तेमाल किया जाता है, जो आंखों की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं.

Also read: Karwa Chauth Ring: करवा चौथ पर पहनें ये सुंदर अंगूठियां, हाथों की बढ़ेगी शोभा  

Also read: Karwa Chauth Back Hand Mehndi: करवा चौथ पर लगाएं ये सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन, सब करेंगे तारीफ

ग्लिटर मेकअप

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

इस करवा चौथ आप अपने आंखों में ग्लिटर मेकअप भी कर सकती हैं, इस प्रकार के मेकअप आपके लुक में एक बहुत सुंदर चमक जोड़ते हैं. जो त्योहार के मौके पर बहुत सुंदर दिखाई देते हैं. ग्लिटर आई मेकअप करने के लिए आपको अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि ये आपकी आंखों में ज्यादा देर तक साइन कर सके.

काजल और मस्कारा

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

अगर आपको बहुत ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं है, लेकिन आप यह चाहती है कि करवा चौथ के त्योहार में आपकी आंखें सुंदर लगे तो, आप केवल काजल और मस्कारा की सहायता से अपने आंखों को आकर्षक बना सकती हैं.

Also read: Karwa Chauth Mehndi: करवा चौथ पर लगाएं ये सुंदर मेहंदी डिजाइन, पार्टनर से मिलेगी खूब तारीफ
 
  

Exit mobile version