15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karwa Chauth Hairstyle: करवा चौथ पर आपके लुक को सुंदर बनाएंगे ये हेयर स्टाइल

Karwa Chauth Hairstyle: इस लेख में आपको कुछ सुंदर हेयरस्टाइल का सुझाव दिया जा रहा है, जो इस करवा चौथ आपके पारंपरिक कपड़ों की शोभा को और बढ़ा देंगे.

Karwa Chauth Hairstyle: पति की लंबी आयु के लिए किया जाने वाला करवा चौथ का व्रत इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है. इस त्योहार में महिलायें पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखकर ही अपना व्रत खोलती हैं. इस त्योहार में महिलायें अपने श्रृंगार पर भी विशेष ध्यान देती है और शाम के समय होने वाली पूजा में वह सबसे सुंदर दिखे, इस बात पर भी विशेष ध्यान देती हैं. इस त्योहार की तैयारियां भी महिलाएं कई दिनों पहले से ही शुरू कर देती है. महिलाएं अच्छे-अच्छे गहनों और परिधानों का चुनाव तो कर लेती हैं, लेकिन अच्छी हेयरस्टाइल के चुनाव पर वो ध्यान नहीं दे पाती है, जिस कारण उनका करवा चौथ का लुक उतना निखर के नहीं आ पाता है. इस लेख में आपको कुछ सुंदर हेयरस्टाइल का सुझाव दिया जा रहा है, जो इस करवा चौथ आपके पारंपरिक कपड़ों की शोभा को और बढ़ा देंगे.

प्लेटस विथ फ्लावर्स

Istockphoto 838480324 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 512753804 612X612 1
Credit-istock

अगर आपके बाल बड़े हैं तो इस करवा चौथ आप अपने बालों में सुंदर प्लेटस बना सकती हैं, इन प्लेटस को और सुंदर बनाने के लिए आप इसे फूलों से सजा सकती हैं, हेयर स्टाइल में फूलों को ऐड करने से बालों की खूबसूरती और बढ़ जाती है. इस प्रकार की हेयरस्टाइल साड़ी और लेहंगे के साथ बहुत अच्छी लगती है.

Also Read: Karwa Chauth Mehndi: करवा चौथ पर खूब तारीफ बटोरेंगे ये मेहंदी डिजाइन, हाथों की बढ़ेगी शोभा

Also Read: Diwali Rangoli: दिवाली के लिए save कर लें ये अनोखे रंगोली डिजाइन, सब करेंगे तारीफ  

बन

Istockphoto 904666246 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 967979742 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 1138578829 612X612 1
Credit-istock

अगर इस करवा चौथ, आप साड़ी पहनने वाली हैं तो बन हेयरस्टाइल भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. इस प्रकार की हेयर स्टाइल को बनाना आसान होता है और यह आरामदायक भी होती है. अगर आपके बाल छोटे हैं, तो इस हेयरस्टाइल को बनाने में आपको कई सारे हेयर पीन्स का इस्तेमाल करना पड़ सकता है, ताकि ये खराब ना हो, लेकिन अगर आपके बाल लंबे हैं तो ये बन और भी अधिक सुंदर बन सकता है.

हाफ पोनी

Istockphoto 920578612 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 526729366 612X612 1
Credit-istock

अगर आप इस करवा चौथ सूट पहनने वाली हैं, तो हाफ पोनी हेयरस्टाइल आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है, अगर आप लहंगा पहन रही हैं तो भी ये हेयरस्टाइल आपके ऊपर बहुत अच्छी लगेगी.

Also Read: Karwa Chauth Full Hand Mehndi: इस करवा चौथ आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये मेहंदी डिजाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें