16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karwa Chauth ki Thali: करवा चौथ की थाली सजाने के लिए जरूरी सामग्री, ऐसे सजाएं थाली

Karwa Chauth ki Thali: इस दिन महिलाएं चांद को अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ की पूजा के दौरान पूजा की थाली का विशेष महत्व होता है, जिसमें पूजा की सभी जरूरी सामग्री रखी जाती है.

Karwa Chauth ki Thali: करवा चौथ हिंदू विवाहित महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए महिलाएं ये व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं चांद को अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ की पूजा के दौरान पूजा की थाली का विशेष महत्व होता है, जिसमें पूजा की सभी जरूरी सामग्री रखी जाती है. इस थाली को सुंदर और व्यवस्थित तरीके से सजाने से पूजा की पवित्रता और भी बढ़ जाती है. आइए जानते हैं करवा चौथ के लिए पूजा की थाली को आसान तरीके से सजाने के बारे में जानें.

Istockphoto 1063829414 612X612 1
Traditional prayer thali with a lamp made of wheat floor

करवा चौथ की थाली सजाने के आसान तरीकें

  • करवा (मिट्टी या धातु का बर्तन)
  • दीया (तेल या घी का दीपक)
  • रोली या कुमकुम (तिलक लगाने के लिए)
  • अक्षत (चावल)
  • चंदन
  • धूप या अगरबत्ती
New Project 2024 10 18T153252.784
Karwa chauth ki thali: करवा चौथ की थाली सजाने के लिए जरूरी सामग्री, ऐसे सजाएं थाली 5

also read: Jaya Kishori Skin Care: जया किशोरी के इस रेमेडी से निखारें चेहरे की चमक,…

  • फूल
  • मिठाई
  • अर्घ्य देने के लिए पानी का बर्तन
  • छलनी जिससे महिलाएँ चाँद को देखती हैं
  • सिंदूर
  • फल

also read: Diwali Upay: दीपावली के दिन घर न लाएं ऐसी चीजें, नरक बन जाएगी जिंदगी

Istockphoto 1282976060 612X612 2
Indian women celebrate karva chauth festival with specially made vermicelli and sweet mathi as religious offerings.

कैसे सजाएं करवा चौथ की थाली (Kaise sajaye puja ki thali)


  • आमतौर पर बाजार में सजी हुई थालियां मिलती हैं. हालांकि, अगर आप घर पर ही पूजा की थाली सजाना चाहते हैं, तो सबसे पहले एक बड़ी थाली लें, जिसमें सभी सामान रखे जा सकें.
  • अगर आपके पास रंग है, तो आप थाली पर फूल, सुंदर कलाकृति या ओम आदि बना सकते हैं. अगर आपके पास रंग नहीं है, तो चावल के आटे के घोल में हल्दी मिलाकर थाली पर स्वास्तिक या ओम बना लें.
  • स्वास्तिक वाला हिस्सा छोड़कर थाली को फूलों की पंखुड़ियों से सजाएं. थाली पर फूलों की पंखुड़ियां फैलाएं. इसके लिए आप गेंदे या गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Istockphoto 1428760563 612X612 1
Tradition indian woman holding a plate decorated with oil lamp, sweet food, flowers, and religious offering on the occasion of karwa chauth festival.

also read: Fitkari Ke Upay: फिटकरी है जादू का टुकड़ा, इन 6 तरीकों में से कोई…

  • अब करवा चौथ पूजा के लिए ज़रूरी सामान एक-एक करके थाली में सजाएं. ज़रूरत के हिसाब से सभी सामान गोलाकार तरीके से रखें. आप थाली में रखे पानी के बर्तन या किसी दूसरे बर्तन पर भी स्वास्तिक बना सकते हैं या पेंट कर सकते हैं.
  • आप चाहें तो थाली के किनारे पर गोलाकार तरीके से गोटा पट्टी चिपका सकते हैं. यह भी आकर्षक लगता है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें