Karwa Chauth ki Thali: करवा चौथ की थाली सजाने के लिए जरूरी सामग्री, ऐसे सजाएं थाली
Karwa Chauth ki Thali: इस दिन महिलाएं चांद को अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ की पूजा के दौरान पूजा की थाली का विशेष महत्व होता है, जिसमें पूजा की सभी जरूरी सामग्री रखी जाती है.
Karwa Chauth ki Thali: करवा चौथ हिंदू विवाहित महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए महिलाएं ये व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं चांद को अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ की पूजा के दौरान पूजा की थाली का विशेष महत्व होता है, जिसमें पूजा की सभी जरूरी सामग्री रखी जाती है. इस थाली को सुंदर और व्यवस्थित तरीके से सजाने से पूजा की पवित्रता और भी बढ़ जाती है. आइए जानते हैं करवा चौथ के लिए पूजा की थाली को आसान तरीके से सजाने के बारे में जानें.
करवा चौथ की थाली सजाने के आसान तरीकें
- करवा (मिट्टी या धातु का बर्तन)
- दीया (तेल या घी का दीपक)
- रोली या कुमकुम (तिलक लगाने के लिए)
- अक्षत (चावल)
- चंदन
- धूप या अगरबत्ती
also read: Jaya Kishori Skin Care: जया किशोरी के इस रेमेडी से निखारें चेहरे की चमक,…
- फूल
- मिठाई
- अर्घ्य देने के लिए पानी का बर्तन
- छलनी जिससे महिलाएँ चाँद को देखती हैं
- सिंदूर
- फल
also read: Diwali Upay: दीपावली के दिन घर न लाएं ऐसी चीजें, नरक बन जाएगी जिंदगी
कैसे सजाएं करवा चौथ की थाली (Kaise sajaye puja ki thali)
आमतौर पर बाजार में सजी हुई थालियां मिलती हैं. हालांकि, अगर आप घर पर ही पूजा की थाली सजाना चाहते हैं, तो सबसे पहले एक बड़ी थाली लें, जिसमें सभी सामान रखे जा सकें.- अगर आपके पास रंग है, तो आप थाली पर फूल, सुंदर कलाकृति या ओम आदि बना सकते हैं. अगर आपके पास रंग नहीं है, तो चावल के आटे के घोल में हल्दी मिलाकर थाली पर स्वास्तिक या ओम बना लें.
- स्वास्तिक वाला हिस्सा छोड़कर थाली को फूलों की पंखुड़ियों से सजाएं. थाली पर फूलों की पंखुड़ियां फैलाएं. इसके लिए आप गेंदे या गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
also read: Fitkari Ke Upay: फिटकरी है जादू का टुकड़ा, इन 6 तरीकों में से कोई…
- अब करवा चौथ पूजा के लिए ज़रूरी सामान एक-एक करके थाली में सजाएं. ज़रूरत के हिसाब से सभी सामान गोलाकार तरीके से रखें. आप थाली में रखे पानी के बर्तन या किसी दूसरे बर्तन पर भी स्वास्तिक बना सकते हैं या पेंट कर सकते हैं.
- आप चाहें तो थाली के किनारे पर गोलाकार तरीके से गोटा पट्टी चिपका सकते हैं. यह भी आकर्षक लगता है.