करवा चौथ का व्रत सुहागिनें पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. वहीं कुंवारी कन्याएं इस व्रत को अच्छे वर की कामना के लिए करती हैं. वे हाथों में अपनी पसंद की मेंहदी लगाती हैं यहां देखें मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन जो लगाने में भी बहुत ही आसान हैं .
पूरे हाथों में भरी हुई मेंहदी बहुत ही सुंदर लगती है यह डिजाइन देखने में जितनी हेवी है उतना ही लगाने में आसान.
करवा चौथ पर यह मेंहदी डिजाइन इस बार अपने हाथों पर लगाएं. रंग चढ़ने के बाद ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लगते हैं .
करवा चौथ पर महेंदी के ये डिजाइन भी आप पर खूब जचेंगे.
बैक हैंड पर थोड़ा मॉर्डन लुक मेहंदी डिजाइन चाहती हैं तो इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं.
ये डिजाइन बहुत ही कम समय में आसानी से लग जाते हैं. मेहंदी परफेक्ट पसंद हो सकती है.
करवा चौथ के लिए आप इस सिंपल और ट्रेंडी डिजाइन को भी सेलेक्ट कर सकती हैं.हाथों पर लगने के बाद मेहंदी के ये डिजाइन बहुत जंचते हैं.
कई महिलाएं पैरों पर भी मेहंदी लगाती हैं. पैरों पर लगाने के लिए ये डिजाइन बहुत ही शानदार हैं.
हाथों पर मेहंदी के ये भरे-भरे डिजाइन हर आउटफिट के साथ खिलते हैं
फूलों वाली मेहंदी के ये डिजाइन अरेबिक स्टाइल में हैं जो फ्यूजन विद फैशन का फील देती है.
ये हैं सिंपल और सुंदर मेहंदी डिजाइन जिसे खुद भी लगाइए और दूसरों के हाथों में भी लगाइए.
पैरों पर लगाने के लिए फूलों की डिाजइन बहुत ही सुंदर हैं जब ये पैरों में लगेगी तो पिया कह उठेंगे. बड़े सुंदर हैं ये पैर इन्हें जमीन पर ना रखना.
Also Read: Karwa Chauth Vrat 2023 : करवा चौथ पर गलती से भी ना करें ये काम, जानिए क्या करने से बचना चाहिए