Loading election data...

Karwa Chauth Nail Art Designs: इस त्योहार पर हाथों को दें खास लुक

करवा चौथ पर पारंपरिक रेड-गोल्ड, फ्लोरल या मीरर फिनिश नेल आर्ट अपनाएं और अपने फेस्टिव लुक को एक नई पहचान दें. यहां जानें 5 बेस्ट नेल आर्ट डिज़ाइन्स!

By Pratishtha Pawar | October 13, 2024 4:45 PM
an image

Karwa Chauth Nail Art Designs: करवा चौथ (Karwa Chauth) भारतीय विवाहित महिलाओं के लिए एक विशेष पर्व है, जहां वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन हर महिला चाहती है कि वह सबसे सुंदर दिखे, और इसके लिए मेहंदी, साड़ी, ज्वेलरी के साथ नेल आर्ट (Nail Art) भी ट्रेंड में रहता है. नेल आर्ट (Nail Art) का सही डिजाइन आपके पूरे लुक को एक नया रूप दे सकता है.

यहां हम आपके लिए 5 खास करवा चौथ नेल आर्ट डिजाइन लेकर आए हैं, जो इस त्योहार पर आपको एकदम अलग और खास दिखाएंगे.

1. चांद और मंगलसूत्र डिजाइन

Karwa chauth nail art designs

करवा चौथ का सबसे महत्वपूर्ण प्रतीक चांद है. आप इसे अपनी नेल आर्ट का हिस्सा बना सकती हैं. इसके साथ छोटे मंगलसूत्र डिज़ाइन्स को भी जोड़कर इसे और भी खास बना सकती हैं. सुनहरी या सिल्वर रंगों के इस्तेमाल से यह डिजाइन बहुत ही आकर्षक दिखेगा.

Also Read:Karwa Chauth Mehandi Design: करवा चौथ के लिए सरल मेहंदी डिजाइन,अपने खास दिन को बनाएं और भी खास

2. पारंपरिक रेड और गोल्ड थीम

Karwa chauth nail art designs

रेड और गोल्ड करवा चौथ के पारंपरिक रंग हैं. आप अपनी नेल्स पर रेड बेस का उपयोग करें और गोल्डन ग्लिटर या डिजाइन का टच दें. यह क्लासिक कॉम्बिनेशन हर आउटफिट के साथ शानदार लगेगा और आपको एक रॉयल लुक देगा.

Also Read: Style Your Dupatta For Karwa Chauth: करवाचौथ पर शादी का दुपट्टा ऐसे करें स्टाइल

3. फ्लोरल डिजाइन्स

Karwa chauth nail art designs

फूल हमेशा से ही हर प्रकार के सौंदर्य में एक खास स्थान रखते हैं. फ्लोरल नेल आर्ट डिज़ाइन आपकी उंगलियों को एक नाजुक और फ्रेश लुक देगा. आप सफेद, गुलाबी या लाल रंग के फूलों के साथ हल्के ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

Also Read: Bun Hairstyle for Karwa Chauth 2024: इस बार अपनाएं ये स्टाइलिश बन हेयरस्टाइल्स, जो देंगी आपको ग्लैमरस लुक

4. सिंपल मैट नेल आर्ट

Karwa chauth nail art designs: इस त्योहार पर हाथों को दें खास लुक 7

अगर आप कुछ सिंपल और सॉफिस्टिकेटेड चाहती हैं, तो मैट फिनिश नेल आर्ट आपके लिए परफेक्ट रहेगा. मैट रेड, मरून या बेज शेड्स में आप छोटे-छोटे गोल्डन या सिल्वर स्टोन्स ऐड कर सकती हैं. यह डिज़ाइन देखने में बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लगता है.

5. मीरर फिनिश नेल आर्ट

Karwa chauth nail art designs

अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो मीरर फिनिश नेल आर्ट आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. यह डिज़ाइन इस समय काफी ट्रेंड में है और यह आपकी नेल्स को शाइनी और यूनिक लुक देगा. इसे आप सिल्वर, गोल्ड या रोज़ गोल्ड मेटैलिक टच में ट्राई कर सकती हैं.

Also Read: Karwa Chauth Center Mehndi Design: आपके गोरे हाथों पर खूब जचेंगी ये सेंटर मेहंदी डिजाइन  

Karwa chauth nail art designs: इस त्योहार पर हाथों को दें खास लुक 8

करवा चौथ पर इन नेल आर्ट डिज़ाइन्स को अपनाकर आप न सिर्फ अपने लुक को पूरा करेंगी, बल्कि त्योहार की रौनक में और भी चार चांद लगा देंगी.

Also Read:Karwa Chauth Thali Decoration Ideas:करवा चौथ पर ऐसे करें अपनी थाली को डेकोरेट

Also Read:Karwa Chauth Suit Design: करवाचौथ पर पहनें ये डिजाइनर सूट दिखें ट्रेडिशनल और स्टाइलिश

Exit mobile version