Karwa Chauth Ring: करवा चौथ के त्योहार में महिलाएं अपने श्रृंगार पर बहुत विशेष ध्यान देती हैं और वह यह भी चाहती हैं कि इस त्योहार में उनका लुक सबसे अलग हो और वो पूजा के दौरान सबसे सुंदर दिखें. इस साल करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और शाम के समय चांद देखकर ही अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ के त्योहार में महिलाएं सुंदर-सुंदर परिधान और सुंदर आभूषण भी पहनती हैं. अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे अंगूठियों के डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो इस त्योहार आपके हाथों की शोभा को और बढ़ा देंगे.
क्यूट रिंग
अगर आप इस करवा चौथ में पहनने के लिए अच्छे और प्यारे रिंग की तलाश में हैं तो, इस लेख में आपको ऐसे रिंग के डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो देखने में बहुत क्यूट लगते हैं और अगर आप इस प्रकार के रिंग को पहनती हैं तो इस करवा चौथ ये रिंग आपके लुक में चार चांद लगा देंगे.
Also read: Karwa Chauth Back Hand Mehndi: करवा चौथ पर लगाएं ये सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन, सब करेंगे तारीफ
Also read: Karwa Chauth Mehndi: करवा चौथ पर लगाएं ये सुंदर मेहंदी डिजाइन, पार्टनर से मिलेगी खूब तारीफ
बिग स्टोन रिंग
इस करवा चौथ आप कॉकटेल रिंग भी पहन सकती हैं, इस प्रकार की रिंग आपको रॉयल लुक देगी और लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. कॉकटेल रिंग की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें लगे स्टोन बड़े साइज के होते हैं, जो हाथों में पहने जाने पर बहुत अच्छे लगते हैं.
स्पिनर रिंग
वर्तमान समय में स्पिनर रिंग भी बहुत ट्रेंड में है. स्पिनर रिंग में किसी भी स्टोन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और इस प्रकार की रिंग अंगूठे में पहनने पर बहुत अच्छी लगती है. इसकी सादगी आपके लुक में एक फ्रेश एलीमेन्ट जोड़ती है. जो करवा चौथ पर भी बहुत अच्छा लगेगा.
Also read: Karwa Chauth Earrings: इस करवा चौथ आपके लुक को और सुंदर बनाएंगे ये प्यारे झुमके