24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karva Chauth Samagri List: करवा चौथ पूजा की थाली में रखें ये जरूरी सामान, जानें सरगी का समय

Karva Chauth Samagri List: करवा चौथ पर पूजा की थाली सजाने और चांद को अर्घ्य देने की विशेष महत्व है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि करवा चौथ की थाली में कौन सी चीजें होना जरूरी है, ताकि पूजा अधूरी न रहे.

Karva Chauth Samagri List: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए माता करवा की पूजा करती हैं. हिंदू धर्म में इस व्रत का खास महत्व है. वहीं, नवविवाहित महिलाएं पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी. इस दिन थाली सजाने और चांद को अर्घ्य देने की विशेष महत्व है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि करवा चौथ की थाली में कौन सी चीजें होना जरूरी है, ताकि पूजा अधूरी न रहे.

कब है करवा चौथ, कितने बजे होगी सरगी

Istockphoto 1282976060 612X612 1
Indian women celebrate karva chauth festival

इस साल 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा जाएगा. इससे पहले सरगी किया जाता है, जिसमें व्रत से पहले भोर में 4 या 5 बजे तक अन्न और जल ग्रहण किया जाता है. जिसके बाद महिलाएं महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. पति की लंबी आयु की कामना के लिए वे भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की पूजा करती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं. मान्यता है कि उस दिन चंद्रमा में अमृत होता है. मान्यता है कि करवा चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने से पति की आयु लंबी होती है. ऐसे में चंद्रमा की पूजा के लिए थाली सजाने का विशेष महत्व होता है.

also read: Sharad Purnima 2024 Kab Hai: इस समय होगी अमृत की बारिश, जानें खीर खाने…

थाली में ये सामान जरूर रखें

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि करवा चौथ की पूजा की थाली सजा लें. उस थाली में पंचोपचार या षोडशोपचार पूजन सामग्री जरूर रखें जैसे फूल, बेलपत्र, रोली कुमकुम, चंदन, अक्षत आदि. इसके बाद थाली में सिंदूर, श्रृंगार का सामान, जल का लोटा, दूध का लोटा, फल, मिट्टी या आटे का दीया, छलनी, नारियल, मिट्टी का करवा और करवा कथा की पुस्तक रखें. इन सभी चीजों से पूजा करने पर दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है.

Istockphoto 1428760638 612X612 1
Karwa chauth festival.

also read: Teething: बच्चों के दांत निकलने में हो रही है परेशानी, तो…

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें