Karwa Chauth Vrat 2023 : करवा चौथ पर भूल से भी ना करें ये काम

Karwa Chauth Vrat 2023: इस साल एक नवंबर को करवा चौथ का व्रत मनाया जाएगा. कई महिलाओं को व्रत की विधि तो पता होती है कि क्या करना है. लेकिन कई को यह पता नहीं होता कि क्या नहीं करना चाहिए. इस मौके पर जानना जरूरी है कि ऐसे कौन से काम हैं जो करवा चौथ के दिन नहीं करना चाहिए.

By Meenakshi Rai | October 13, 2023 6:25 PM
undefined
Karwa chauth vrat 2023 : करवा चौथ पर भूल से भी ना करें ये काम 9

इस व्रत में रात को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है. करवा चौथ का पर्व चंद्रमा की पूजा के बिना अधूरा माना जाता है. इस दिन भगवान गणेश और माता करवा की पूजा की जाती है.

Karwa chauth vrat 2023 : करवा चौथ पर भूल से भी ना करें ये काम 10

करवा चौथ के दिन सुबह सूर्याेदय से पहले उठने का खास महत्व बताया गया है. सुबह सूर्याेदय से पहले इसलिए उठना होता है क्योंकि देश के कई हिस्सों में सरगी की प्रथा का पालन किया जाता है. महिलाएं सरगी में मिला हुआ भोजन खाती हैं, ढेर सारा पानी पीती हैं. इसके बाद भगवान की पूजा करके निर्जला व्रत रखने का संकल्प लेती हैं.

Karwa chauth vrat 2023 : करवा चौथ पर भूल से भी ना करें ये काम 11

कई महिलाओं को पता नहीं होता कि क्या नहीं करना चाहिए. कुछ काम है जो करवा चौथ के दिल नहीं करना चाहिए.

Karwa chauth vrat 2023 : करवा चौथ पर भूल से भी ना करें ये काम 12

करवा चौथ के दिन नीले, भूरे, और काले रंग को अशुभता का प्रतीक माना जाता है. संभव हो तो इस दिन लाल रंग या चटक रंग के कपड़े पहने ये शुभ फल देता है.

Karwa chauth vrat 2023 : करवा चौथ पर भूल से भी ना करें ये काम 13

करवा चौथ के दिन सुई, धागे, कैंची, अथवा सेफ्टी पिन का उपयोग ना करें.

Also Read: Personality Test : प्यार जाहिर करने के तरीके से जानिए लाइफ पार्टनर की पर्सनालिटी
Karwa chauth vrat 2023 : करवा चौथ पर भूल से भी ना करें ये काम 14

पूजा पाठ के दिन किसी की भी बुराई या चुगली ना करें.

Karwa chauth vrat 2023 : करवा चौथ पर भूल से भी ना करें ये काम 15

करवा चौथ के दिन यानी व्रत के दिन किसी भी सोए हुए आदमी को नींद से नहीं उठाना चाहिए. अर्थात उसकी नींद में बाधा ना डालें और आराम करने दें.

Karwa chauth vrat 2023 : करवा चौथ पर भूल से भी ना करें ये काम 16

आधुनिकता के दौर में कई महिलाएं अपना टाइम पास करने के लिए जुआ भी खेलती हैं जो गलत हैं. व्रत के वक्त इस तरह के काम करने करना शुभ नहीं होता है

Also Read: Jitiya Vrat 2023: कब और किस कामना के लिए किया जाता है जितिया व्रत
Exit mobile version