कश्मीर की हसीन वादियों में घूमने का शानदार मौका,जानें IRCTC का आकर्षक और किफायती टूर प्लान
आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. इस टूर में आपको कश्मीर की वादियों में घूमने का शानदार मौका मिलेगा. इस पैकेज के जरिए पर्यटकों को उत्तर भारत के सबसे खूबसूरत राज्य के बारे में और नजदीक से जानने-समझने का मौका मिलेगा.
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. हर किसी को यहां घूमने का मन होता ही है. ऐसे में अब आईआरसीटीसी आपको कश्मीर की वादियों का दीदार करने का मौका दे रहा है. इस पैकेज के जरिए पर्यटकों को उत्तर भारत के सबसे खूबसूरत राज्य के बारे में और नजदीक से जानने-समझने का मौका मिलेगा. पैकेज में आपके जाने-आने से लेकर रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा. आईआरसीटीसी का ये एक फ्लाइट टूर पैकेज है.
कश्मीर घूमने का शानदार मौका
यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ छुट्टियों का पूरा आनंद उठा सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआती कीमत 28,070 रुपये है. पैकेज के दौरान आपको श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग घुमाया जाएगा. यहां जाने के लिए आपको चंडीगढ़ से फ्लाइट पकड़नी होगी. आईआरसीटीसी आपको “पृथ्वी पर स्वर्ग” तक ले जाता है, कश्मीर जम्मू और कश्मीर की खूबसूरत पहाड़ियों और घाटियों को कवर करता है. गुलमर्ग के आकर्षक घास के मैदान, सोनमर्ग के लुभावने ग्लेशियर और पहलगाम की अद्भुत घाटी के साथ श्रीनगर की कलात्मक सुंदरता का अनुभव करें.
Mesmerizing & scenic beauty of Kashmir will leave you in awe. Visit the land of untouched beauty with IRCTC Air tour package at ₹28,070/- pp* of 6D/5N. For details, visit https://t.co/1aI2gE61ql @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 5, 2022
IRCTC कश्मीर टूर पैकेज की डिटेल्स
-
पैकेज का नाम- JEWELS OF KASHMIR
-
डेस्टिनेशन कवर्ड- श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग
-
पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
-
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
-
प्रस्थान की तारीख- 17.09.2022
-
कहां से कर सकेंगे सैर- चंडीगढ़
Also Read: IRCTC Tour Package: राम जन्मभूमि के साथ काशी और प्रयागराज घूमने का शानदार मौका, जानिए डिटेल्स
इस वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं बुकिग
अगर आपने इस टूर पैकेज में जाने का मन बना लिया है, तो आपके बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां से आप बुकिंग की जानकारी ले सकते है. अधिक जानने के लिए कुछ नबंर्स दिए होंगे, उसपर भी कॉल कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर bit.ly/3nnosg3 क्लिक कर सकते हैं.