// // Kashmir Tour Package: कश्मीर की पहाड़ियों का उठाना चाहते हैं लुत्फ, IRCTC लाया है ये किफायती टूर पैकेज

Kashmir Tour Package: कश्मीर की पहाड़ियों का उठाना चाहते हैं लुत्फ, IRCTC लाया है ये किफायती टूर पैकेज

कश्मीर घूमने का सपना हर किसी का होता है. ऐसे में अगर आप धरती के स्वर्ग को घूमना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आईआरसीटीसी आपको कश्मीर घूमने का शानदार ऑफर लेकर आया है. इस पैकेज के दौरान हम आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगामले ले जाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 4:25 PM
an image

कश्मीर घूमने का मन हर किसी का होता है. हमे पता है कि जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. ऐसे में आईआरसीटीसी आपको कश्मीर घूमने का सुनहरा मौका दे रहा है. . इस पैकेज में आपको कश्मीर की खूबसूरत वादियों में ले जाया जाएगा. इस पैकेज के जरिए पर्यटकों को उत्तर भारत के सबसे खूबसूरत राज्य के बारे में और नजदीक से जानने-समझने का मौका मिलेगा. इसमें टूरिस्ट को हर जगह घूमाया जाएगा. आपके जाने-आने से लेकर रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा.

कश्मीर घूमने का शानदार मौका

यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ छुट्टियों का पूरा आनंद उठा सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआती कीमत 35,900 रुपये है. इसके लिए आपको मुंबई से फ्लाइट पकड़ना होगा. इस पैकेज के दौरान हम आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगामले जाया जाएगा. आईआरसीटीसी आपको “पृथ्वी पर स्वर्ग” तक ले जाता है, कश्मीर जम्मू और कश्मीर की खूबसूरत पहाड़ियों और घाटियों को कवर करता है. गुलमर्ग के आकर्षक घास के मैदान, सोनमर्ग के लुभावने ग्लेशियर और पहलगाम की अद्भुत घाटी के साथ श्रीनगर की कलात्मक सुंदरता का अनुभव करें.


IRCTC कश्मीर टूर पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम- Kashmir (Heaven on Earth)

  • डेस्टिनेशन कवर्ड- श्रीनगर-गुलमर्ग-सोनमर्ग-पहलगाम

  • पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट

  • प्रस्थान की तारीख- 05 सितंबर 2022 से 10 सितंबर 2022 तक, 19 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 तक, 10 अक्टुबर 2022 से 15 अक्टुबर 2022 तक

  • कहां से कर सकेंगे सैर- मुबंई

Also Read: Kerala Tour Package: केरल घूमने का बना रहे हैं प्लान, IRCTC के इस धमाकेदार पैकेज से तुरंत कर लें बुकिंग
IRCTC कश्मीर टूर पैकेज की कीमत

  • इस पैकेज में एक लोग को घूमने जाने के लिए 44,300 रुपये देने होंगे.

  • दो लोगों को 35,900 रुपये का शुल्क देना होगा.

  • तीन लोगों को जाने के लिए 34,700 रुपये देने होंगे

  • जो यात्री बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं और उन्हें बेड चाहिए तो उन्हें 31,600 रुपये देने होंगे.

Exit mobile version