Vicky Katrina Wedding: कैटरीना की मेहंदी के लिए अबू जानी डिजाइन कर रहे ड्रेस, विक्की कौशल के लिए कुणाल रंधावा

Vicky Katrina Wedding: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियों को लेकर इनदिनों खूब चर्चा चल रही है. इस सेलिब्रिटी कपल की वेडिंग वेन्यू हो या मेहंदी या फिर संगीत और वेडिंग सेरेमनी सभी जानना चाहते हैं कि दोनों की शादी के हर फंक्शन की तैयारी में खास क्या हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2021 6:17 PM
an image

Vicky Katrina Wedding: कैटरीना और विक्की कौशल की शादी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शाही अंदाज में होगी. यह शादी राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में होगी.कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने शादी के अलग-अलग समारोह में क्या पहनने वाले हैं कैसे रेडी होने वाले हैं. आप भी यह सबकुछ जानना चाहते हैं तो आगे पढ़ें पूरी डिटेल.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के नए अपडेट के अनुसार दोनों अपनी शादी के अलग-अलग समारोहों में अलग-अलग डिजाइनर के कपड़े पहनने वाले हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार दोनों सितारे एक ही डिजाइनर के कपड़े नहीं पहनेंगे. मेहंदी के फंक्शन के लिए कैटरीना अबू जानी की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगी. वहीं संगीत के फंक्शन के लिए वह मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनेंगी. वहीं वेडिंग रिसेप्शन के लिए गुची से एक खास सामान मंगाया गया है.

विक्की कौशल की बात करें तो वे कुणाल रंधावा और राघवेंद्र राठौर के डिजाइन किए हुए ड्रेसेज अपनी मेहंदी और संगीत के फंक्शन में पहनेंगे. यह बात भी सामने आ रही है कि वह मैरिज रिसेप्शन में सब्यसाची के कपड़े पहनेंगे.

कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में आने वाले मेहमानों की बात करें तो सलमान खान और शाहरुख खान को भी इस शादी में आमंत्रित किया गया है. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि शाहरुख इस शादी में शामिल होंगे लेकिन सलमान खान इस शादी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. वहीं करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, वरुण धवन को भी शादी का न्योता भेजा जा चुका है.

Also Read: Vicky Katrina Wedding: कैटरीना के हाथों में लगेगी लाख रुपए की सोजत की मेहंदी, नैचुरल ऑयल से तैयार की जा रही

रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना की मेहंदी सेरेमनी के लिए जोधपुर के पाली जिले से सोजत की मेहंदी भेजी जाएगी. सोजत मेहंदी बहुत पॉपुलर है. कटरीना की मेहंदी के लिए सोजत में कारीगर खास तरीके से ऑर्गेनिक मेहंदी तैयार कर रहे हैं जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है लेकिन अब इसे कैटरीना को गिफ्ट के तौर भेजा जाएगा.

Exit mobile version